Plain Crash: देश- विदेश में आए दिन कोई न कोई प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आती है। हाल ही में मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में एक हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश करते समय एक छोटा निजी जेट एक मोटरसाइकिल और एक कार से टकरा गया। आपको बता दें कि प्राइवेट जेट क्रैश होने से 10 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ देर पहले प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया। इसके बाद प्लेन हाइवे पर लैंड करने लगी। उसी दौरान यह एक कार और एक बाइक से टकरा गई। प्लेन में 2 क्रू मेंबर और 6 यात्री सवार थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई। वहीं, हादसे में सड़क से गुजर रहे 2 लोगों की भी जान चली गई।
Read more: मलेशिया में फंसी पंजाब की बेटी को CM ने दिया भरोसा
प्लेन क्रैश: जाने पूरा मामला-
दरअसल, यह बिजनेस जेट प्लेन लैंड होने से ठीक पहले एक हाइवे पर क्रैश हो गया। सेलांगोर पुलिस प्रमुख हुसैन उमर खान ने मीडिया से कहा कि विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया और वह हाईवे पर एक मोटरसाइकिल और एक कार से टकरा गया।
हुसैन उमर ने कहा कि इस मामले में कोई इमरजेंसी नहीं थी और विमान को उतरने की मंजूरी दे दी गई थी। हादसे के बाद पुलिस और बचावकर्मियों ने एक खोज और बचाव अभियान चलाया। वहीं मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि यह फ्लाइट लैंगकॉवी के द्वीप से रवाना हुई थी और राजधानी कुआलालंपुर के पास सेलांगोर के सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे पर उतरने वाली थी।
पायलट की तरफ से कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं
आपको बता दे कि सेलांगोर के पुलिस चीफ हुसैन ओमार खान ने बताया कि प्लेन को लैंड करने के लिए क्लीयरेंस दे दिया गया था। पायलट की तरफ से कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं दिया गया था। वहीं, एविएशन अथॉरिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव नोराजमान ने बताया कि पायलट ने 2 बजकर 47 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संपर्क किया था।
उसे 2 बजकर 48 मिनट पर लैंड करने की इजाजत दी गई थी। इसके बाद उनका प्लेन से कोई संपर्क नहीं हुआ और 2 बजकर 51 मिनट पर उन्हें क्रैश साइट से धुआं उठता दिखा। इस प्लेन को जेट वैलेट कंपनी ऑपरेट कर रही थी। उसने इस घटना पर कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया है।