Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. देश में टेक्नालॉजी भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है, चुनाव आयोग ने भी इसका इसका इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने से लेकर चुनाव प्रबंधन तक के कार्य के लिए 10 ऐप्स की मदद ली है.जो कि मतदाओं के साथ-साथ प्रत्याशियों के लिए भी काफी मददगार साबित होंगे.
read more: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला!बदमाशों ने दिनदहाड़े पत्रकार को मारी गोली
दस में से छह ऐप मतदाताओं के लिए
आपको बता दे कि दस में से छह ऐप मतदाताओं के लिए हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण वोटर हेल्पलाइन ऐप है. इस ऐप से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग घर बैठे मतदाता सूची में नाम शामिल करने का आनलाइन आवेदन दे सकते हैं. ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. अगर किसी भी तरह की समस्या होती है, तो ऐप के जरिे ही शिकायत की जा सकती है. चुनाव से संबंधित ताजा जानकारी भी मिल सकती है. इसलिए यह ऐप मतदाताओं के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है. सुविधा कैंडिडेट ऐप के माध्यम से उम्मीदवार चुनावी सभा, रैली इत्यादि के लिए आनलाइन आवेदन दे सकते हैं.
सक्षम-ईसीआई
इस ऐप को दिव्यांग मतदाता इस्तेमाल करस सकते है. इस ऐप के जरिए वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कर सकते है. इसके लिए आनलाइन आवेदन करना होगा. सके अलावा मतदान के दिन व्हील चेयर के लिए पहले से अनुरोध देकर बुक कर सकते है.
read more: फिर से ट्रेन हादसा,साबरमती- आगरा ट्रेन के 4 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरें
वोटर हेल्पलाइन
आपको बता दे कि इस ऐप की मदद से आप चुनाव से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है. इस ऐप के माध्यम से लोग मतदाता सूची में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं. नाम शामिल नहीं होने या कट जाने पर मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए इस ऐप से ही आनलाइन आवेदन किया जा सकता है. मतदान के दिन इस ऐप से वोटर स्लिप तैयार कर डाउनलोड किया जा सकता है. इसका प्रिंटआउट निकालकर मतदाता अपने साथ मतदान केंद्र पर जा सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से अपने मतदान केंद्र की जानकारी भी मिल सकती है.
नो योर कैंडिडेट
इस ऐप की मदद से आप अपने संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम, शिक्षा, उनके आपराधिक रिकार्ड इत्यादि की जानकारी ले सकता है.
ई-लर्निंग ऐप भी कारगर
इसकी मदद से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. इस ऐप का उद्देश्य मतदान बढ़ान रहेगा.
सी-विजिल ऐप
इस ऐप के माध्यम से लोग चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और गैर कानूनी गतिविधियों के बारे में चुनाव आयोग को शिकायत देकर सूचित कर सकते हैं. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई चीजें दिखने पर उसका वीडियो या फोटो भी अपलोड किया जा सकता है.
वोटर टर्न आउट
आपको बता दे कि मतगणना के समय यह ऐप सक्रिय होता है. इस ऐप के माध्यम से मतगणना से संबंधित जानकारी ली जा सकती है.
चुनाव प्रबंधन के लिए तीन ऐप उपलब्ध होंगे
इनकोर (ईएनसीओआरई), ईएसएमएस (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) व आब्जर्वर ऐप जैसे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल चुनाव प्रबंधन के लिए अधिकारी कर सकेंगे।
उम्मीदवारों के लिए ज्यादा मददगार सुविधा कैंडिडेट:
इस ऐप के माध्यम से उम्मीदवार चुनावी सभा, रैली इत्यादि की स्वीकृति के लिए आनलाइन आवेदन दे सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया में भी यह ऐप मददगार होगा।