बिहार (सहरसा): संवाददाता – शिवकुमार
सहरसा। बिहार के सहरसा शहर के धबौली पूर्वी के मारकाही गांव के एक युवकअजीत की प्रेम प्रसंग के चलते 17 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। जांच में पहुंचे पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने पस्तपार पुलिस को जांच के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आपको बता दें कि पस्तपार शिविर क्षेत्र के धबौली पूर्वी मोरकाही वार्ड नंबर 9 में बीते दिन 17 जुलाई को प्रेम प्रसंग मामले को लेकर किन्दर यादव के पुत्र अजीत कुमार का गांव के ही प्रेमिका चांदनी कुमारी के भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के मामले को लेकर सहरसा पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने गुरुवार को पस्तपार पुलिस शिविर अन्तर्गत धबौली पूर्वी के मोरकाही निवासी अजीत हत्याकांड का घटना स्थल पर पहुंच कर बारीकी से जानकारी लिया।
मृतक युवक के गांव की लड़की के साथ था प्रेम प्रसंग
पिछले 17 जुलाई की बीती शाम गांव में ही अजीत कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। आरोपी पिंटू यादव को गोली लगने से जख्मी होने की घटना को एसपी ने मोरकाही में घटना स्थल एवं मृतक के घर पहुंच कर पत्नी चांदनी कुमारी, मृतक के पिता सहित ग्रामीणों से भी पूछताछ किया। मौके पर मौजूद एसडीपीओ संतोष कुमार एवं पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी मनीष कुमार को आवश्यक निर्देश दिया। पस्तपार पुलिस शिविर पर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि अजीत हत्याकांड से संबंधित सभी पहलुओं जांच की जा रही।
read more: छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी , मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी
एसपी ने पस्तपार पुलिस को दिए जांच निर्देश
इसके साथ ही एसपी ने कार्रवाई के लिए पस्तपार शिविर प्रभारी को निर्देशित किया गया है। उक्त घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही है। मौके पर ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र, पुअनि दिनेश कुमार शर्मा, रीडर आशिष कुमार मौजूद थे। बता दें कि अजीत कुमार की हत्या और गोली से जख्मी आरोपी पिंटू यादव का मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर अपने- अपने तरीके से आरोप लगाते रिपोर्ट दर्ज कराया है।
अजीत हत्याकांड के मामले में अजीत के पिता किन्दर यादव के आवेदन पर अजीत का साला पिंटू यादव, ललटू यादव, सिंटू यादव के अलावा पौखराम मोरकाही निवासी चन्द्रभूषण कुमार सहित चार अज्ञात के खिलाफ दिये आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। वहीं गोली लगने से घायल पिंटू यादव के आवेदन पर किन्दर यादव उर्फ रूदल, बाबूल कुमार उर्फ डबला, अजीत कुमार सहित तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। वहीं पुलिस का कहना कि वह बहुत जल्द हत्या का खुलाशा कर देगी। आरोपी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगें।