बिहार संवाददाता :- विक्रांत कुमार राय
आरा : बिहार के आरा में संपत्ति विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक युवक को तबातोड़ दो गोली मारकर जख्मी कर दिया.जहां घटना के वक्त मौके पर मौजूद परिजनों ने गोलीबारी में जख्मी हुए युवक को तुरंत इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है.हालांकि गोली से घायल हुए युवक का कहना है कि यह घटना गाय चराने के विवाद को लेकर उनके बगल गांव के रहने वाले लोगों ने दिया है.घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के लभुआनी गांव की है.
READ MORE : गड्ढे में भरे पानी में डूबने से चार बच्चों की हुई मौत…
इधर गोलीबारी की घटना का सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है.वही इस पूरे मामले की गहनता से छानबीन में भी जुट गई है.जख्मी लभुआनी गांव निवासी नंदजी सिंह के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जा रहा है.जिसके छाती और हाथ में दो गोली लगी है.फिलहाल चिकित्सक ने युवक के शरीर में लगे दोनों को गोलियों को ऑपरेशन कर बाहर निकाल दिया है और उसे चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है.
गया चराने गया था युवक
घायल युवक दीपक कुमार की माने तो वो आज गांव में ही अपनी गाय चरा रहा था.इसी बीच उसकी गाय दुबौली गांव के एक शख्स के खेत में चारा चरने लगी.जिसको लेकर उन लोगों के द्वारा पहले मारपीट की गई और फिर बाद में एक शख्स के द्वारा हथियार निकाल कर गोली मार दी गई.जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गया.घायल ने बताया कि मारपीट और गोली मारने में करीब 20 आदमी शामिल थे और उसी में से एक आदमी ने गोली मारकर घायल कर दिया है.जबकि घायल का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि दुबौली गांव के एक 25 युवक को गोली लगी है.युवक को दो गोली लगी थी जिसे ऑपरेशन के बाद निकाल दिया गया है.
समय मिले उपचार से बची युवक की जान
फिलहाल पेशेंट की हालत अब खतरे से बाहर है.लेकिन उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.इधर इस घटना की सूचना मिलते ही गड़हनी थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी करने में जुटी हुई है.वही वाट्सऐप मैसेज के जरिए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि अभी प्राप्त सूचना के अनुसार गड़हनी थाना के लभुवानी गांव में दीपक कुमार पिता धनजी यादव को उनके पड़ोसी से संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट हुआ.जिसमें पड़ोसी के द्वारा गोली चलाने पर दीपक कुमार को दो गोली लगी है.उनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है.
READ MORE : जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक…
इलाके मे दहशत का माहौल
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.सहायक पुलिस अधीक्षक स्वंय इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अभियुक्तों जल्द गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत है.अभियुक्तों की गिरफ्तारी के उपरांत ही घटना की विस्तृत कारण का पता चल पाएगा.जबकि गोलीबारी में युवक के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद से उसके परिजनों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।