बाढ़ संवाददाता : अभिरंजन कुमार
बाढ़ : बाढ़ भदौर थाना क्षेत्र के खजुरार गांव में मोबाइल लेनदेन के विवाद में 30 वर्षीय युवक अनिल यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार कैम गांव से सत्तू यादव मोबाइल छीन कर लाया था जिसे अनिल यादव के परिवार ने मना किया ऐसा काम क्यों करते हो इस विवाद पर दोनों के बीच कल ही गाली गलौज हुआ था ।
आज दोपहर में सत्तू यादव के परिजन अनिल यादव के परिजन से बातचीत की इसी बीच सत्तू यादव अनिल यादव को गोली मार दी जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाने के क्रम में ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया।
Read more : राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने विधानसभा के अपने कक्ष मे विभागीय समीक्षा बैठक की
जमीन मालिकों के बीच मुआवजा विवाद को लेकर बैठक
बाढ़ संवाददाता : अभिरंजन कुमार
बाढ़ : बाढ़ बख्तियारपुर नगर परिषद के सभा कक्ष में ग्रामीण कार्य विभाग, भू अर्जन विभाग और जमीन मालिकों के बीच मुआवजा विवाद को लेकर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। हालांकि इस मामले में कोई भी सहमति नहीं बन पाई। किसान मुआवजा के संशोधन को लेकर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जो रेट विभाग द्वारा जमीन के मुआवजा का तय किया गया है वह काफी कम है। जबकि निबंधन विभाग द्वारा उससे 10 गुना अधिक रेट में जमीन की खरीद बिक्री हो रही है।
विभाग द्वारा निर्धारित मुआवजा का निर्धारण मनमाने तरीके से किया गया है। रवाईच फोरलेन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण विगहा तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसी को लेकर ग्रामीणों के बीच मुआवजा को लेकर विवाद कायम है। हालांकि पदाधिकारियों का कहना है कि असंतुष्ट किसान न्यायिक प्रक्रिया में जा सकते हैं ।