बिहार (नालंदा): संवाददाता- बीरेंन्द्र कुमार
नालंदा। नालंदा में एक बार फिर अबैध संबंध में युवक की हत्या किए जाने की सनसनी खेज वारदात घटी है। मृतक की पहचान शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अंबारी गांव निवासी बुंदेल रविदास का 18 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की हुई है। परिजन गांव के ही एक युवक पर हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। दो दिन पहले बिन्द थाना क्षेत्र के सोयवा नदी के झाड़ी में युवक का शव मिला था। मृतक के भाई ने बताया कि गांव के ही दो बच्चों की मां के साथ उसका 3 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
मृतक की शादी प्रेमिका महिला से कराई पति ने
गांव के ही सोनू और उसके परिवार वालों ने उसके भाई को 31 जुलाई को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर शव को सोयबा नदी में फेंक दिया था। मृतक घर वालों को राजगीर घूमने जाने की बात कहकर निकला था। गौरतलब है कि 30 जुलाई को सोनू ने अपनी पत्नी की शादी विक्रम से घर में बुलाकर करा दी थी। इसके बाद 31 जुलाई को सोनू ने विक्रम को फोन किया। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। जिसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने बताया कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की चर्चाएं चल रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई है। मृतक की प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की बात बताई जा रही है।
read more: जिला पंचायत सदस्य के बेटे को गोली मारकर हत्या
साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 साबर फ्रॉड को किया गिरफतार
नालंदा। नालंदा शहर के लहेरी थाना और पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा नालंदा जिले में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। आपको बता दें कि नालंदा पुलिस के द्वारा साइबर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर लहेरी थाना की पुलिस ने शिवपुरी मोहल्ला के आशुतोष कुमार के मकान में छापेमारी की गई।
जिसमे पुलिस ने 3 साईबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से छापेमारी के क्रम में पुलिस ने अलग-अलग कम्पनी के 19 मोबाइल सेट, 23 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 7 आधार कार्ड, दो पासबुक, एक चेकबुक तथा एक एक्ट्रीम साइबर वाईफाई मशीन साथ में दो विदेशी शराब की बोतल को बरामद किया है। पुलिस के द्वारा सभी अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की जा रही है । इसके साथ ही साइबर फ्रॉड के कारोबार से जुडे अन्य साइबर अपराधियों के विरूद्ध पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।