औरैया संवाददाता : जाहिद अख्तर
औरैया : औरैया के अजीतमल क्षेत्र में प्राइवेट चिकित्सक द्वारा गलत इलाज के दौरान मरीज की मौत होने के मामले में तीन दिन पूर्व एक मरीज की मौत के बाद , फिर एक मरीज की मौत हो गई और परिजनों द्वारा क्लीनिक पर हंगामा कर डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाय।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के भीखे पुर निवासी उत्तम कुमार पुत्र शौकी लाल ट्रैक्टर चलाकर मजदूरी का काम करता था। मंगलवार की शाम उत्तम कुमार की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उसे डॉक्टर अवनीश गौतम के क्लीनिक पर भर्ती कराया गया था ।जहां इलाज के दौरान बुधवार को उत्तम कुमार की मौत हो गई।
परिजनों द्वारा हंगामा किया
इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि मरीज को गलत बोतल लगाकर इलाज किया गया जिससे उसकी लापरवाही से इलाज करने पर मौत हुई। परिजनों व अन्य लोगों द्वारा शव को क्लीनिक के बाहर रखकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई इस दौरान परिजनों द्वारा हंगामा किया गया।
Read more : नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज किया गया कार्यभार ग्रहण…
अवगत करा दिया गया
जानकारी पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ,क्षेत्राधिकार अधिकारी भरत पासवान ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा शांत किया और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की प्राइवेट चिकित्सक के यहां इलाज के दौरान उत्तम कुमार नामक युवक की मौत हुई है। परिजनों द्वारा गलत इलाज करने का आरोप लगाया गया है। तहरीर मिलने पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वही सी एम ओ को भी कार्रवाई करने के लिए अवगत करा दिया गया है।