लखनऊ संवाददाता:MOHD KALEEM
लखनऊ: लखनऊ पुलिस कमिश्नर के महानगर स्थित ऑफिस की तीसरी मंजिल से फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के कर्मचारी की संदिग्ध हालात में गिरकर मौत हो गई। इसी बिल्डिंग में फॉरेंसिक डिपार्टमेंट का भी ऑफिस है। चीखपुकार सुनकर दोनों विभाग के कर्मचारी बाहर निकल गए। जिन्होंने थाना पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को ट्रामा सेंटर भेजा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस आत्महत्या और हादसा के बिंदु पर मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजन घटना को लेकर अभी कुछ भी बोलने की स्थित में नहीं है।
दोपहर तक था ठीक , फिर अचानक क्यों कदम उठाया
फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ( विधि विज्ञान प्रयोग शाला) में 1997 से काम कर रहे राजू की मंगलवार शाम चार बजे के करीब ऑफिस की छत से गिरकर मौत हो गई। उसकी चीख सुनकर ऑफिस में मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंच कर परिजनों और थाना पुलिस को सूचना दी। मूल रूप से अयोध्या निवासी राजू (47) ऑफिस के पीछे बने सरकारी आवास में पत्नी विमला और बेटे आदित्य के साथ रहते थे।
Read more: सदन के तीखी नोक -झोंक में योगी ने अखिलेश को दिया करारा जवाब ..
तब भी इतने नहीं थे मायूस
राजू के छत से गिरने की बात सुनते ही पत्नी विमला गश खाकर गिर गई। जिसे बेटे आदित्य ने संभाला। इसीबीच विभागीय लोगों ने घर पहुंच कर उन्हें ट्रामा सेंटर ले गई। विमला के मुताबिक राजू रोज की तरह दोपहर को खाना खाने आए थे। तबतक सब ठीक था। फिर उन्होंने यह कदम क्यों उठा लिया समझ नहीं आ रहा। जबकि दो साल पहले जब एक्सीडेट के बाद कई दिन बिस्तर पर रहे तब भी इतने मायूस नहीं थे।
Read more:शहीद नगर स्थित नया सवेरा हॉस्पिटल पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम
पुलिस ने मोबाइल लिया कब्जे में
एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि अभी तक जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। मृतक का मोबाइल कब्जे में लिया गया है। परिजनों व सहकर्मियों के बयान और मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।