लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
Lucknow: सायबर अपराध लगातार अपना पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है… यही साइबर अपराध अब लोगों की जान लेने की ओर बढ़ चुका है… इस साइबर अपराध से जुड़ी हुई आत्महत्या का मामला राजधानी लखनऊ से जुड़ा हुआ सामने आया है… लखनऊ के विकास नगर के सेक्टर तीन में पवन गिरी अपने परिवार के साथ निवास करते हैं… कुछ दिन पहले पवन के पास यूट्यूब का एक लिंक आया… और इन्होंने उसे क्लिक कर लिया, उसके बाद से उनकी जिंदगी तबाह होना शुरू हो है…
धीरे धीरे पवन इतना इस साइबर क्राइम से त्रस्त हो गए की उन्होंने मौत को गले लगा लिया… इस मामले का खुलासा तब हुआ जब परिवार के हाथ पवन की एक डायरी लगी… इस डायरी से 51 पन्ने इस ब्लैकमेलिंग की गवाही दे रहे थे… परिजनों ने इस डायरी को पुलिस के हवाले कर दिया, जिससे पुलिस को इस मामले की जांच में काफी सहयोग मिलेगा… लेकिन देखने वाली बात यह है कि एक तरफ पुलिस साइबर अपराध को रोकने की जीतोड़ कोशिश करने में लगे हुए हैं… तो वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधियों ने लोगों की जिंदगी उजाड़ने की ओर बढ़ चुका है।।
ग्राम प्रधान को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
इटौंजा क्षेत्र की एक महिला ग्राम प्रधान ने पड़ोसी लड़के पर छेड़छाड़, अभद्र भाषा बोलने और फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला प्रधान ने दो दिन पूर्व (गुरुवार) को बीकेटी के राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष से इसकी लिखित शिकायत की। महिला ग्राम प्रधान ने इटौंजा थाने में इसकी शिकायत की पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। इससे बाद महिला प्रधान को जान से मारने की धमकियां फोन पर मिलने लगी। जिससे महिला प्रधान काफी परेशान है। उन्होंने एसीपी कार्यालय में भी अर्जी लगाई है।