बहराइच संवाददाता- रफीक उल्ला खान
Shravasti: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र के कोदिया गांव निवासी 20 वर्षीय राजू की बाइक से गिरकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों का कहना है कि वह बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुख बाजार सब्जी खरीदने आया था। सब्जी लेकर वापस लौट रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गए। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि उसने बाइक की टंकी पर अधिक मात्रा में सब्जी रखी हुई थी। जिसके कारण अचानक बाइक अनियंत्रित हुई और तेज रफ्तार बाइक गिर गई। जिससे बाइक सवार राजू की गिरकर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
Read More: भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी पहुंचे बद्रीनाथ धाम
संदिग्ध हालात में बुजुर्ग की मौत, पड़ोसियों ने हत्या का लगाया आरोप
Bahraich: बहराइच के थाना पयागपुर इलाके के खजूर गांव निवासी 83 वर्षीय बडे लाल तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। घर के पड़ोसियों द्वारा पुलिस को बुजुर्ग की हत्या किए जाने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Read more: Uttarakhand के पिथौरागढ़ में महसूस हुआ भूकंप के झटके..
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। रंजिशन पड़ोसियों द्वारा हत्या किया जाने का आरोप लगाया गया है। उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। जब वह घर के बाहर बैठे हुए थे। पुलिस जब का पोस्टमार्टम कर रही है मामले की जांच कर रही है पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।