औरंगाबाद- नीरज
औरंगाबाद। इन दिनों युवकों का पर फोटो डालने का शौक कम नहीं हो रहा है। हालांकि पुलिस लगातर वैसे लोगो पर कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन इसके बावजूद ऐसा प्रतित होता है जैसे इन युवकों पर कानून का खौफ नहीं है। ताजा मामला औरंगाबाद ज़िले के बंदेया थाना क्षेत्र से आई है। जहां के एक युवक हाथ में देसी कट्टा ले कर फोटो अपने व्हाट्सएप के स्टेट्स में लगाया है जिसका फोटो काफी तेजी से वायरल हो गया।
वायरल हो रहे फोटो के आधार पर युवक की पहचान कर ली गई है। वायरल हो रहे फोटो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि युवक हाथ में देसी कट्टा लिए सेल्फी ले रहा है। इधर
देसी कट्टा के साथ फोटो के वायरल होने पर लोगों द्वारा तरह-तरह की बातें हो रही है। बहरहाल मामला जो भी हो लेकिन अवैध हथियार के साथ सेल्फी लेने वाले युवाओं में क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
कट्टा के साथ दिख रहा युवक की हुई पहचान –
देसी कट्टा के साथ फोटो में दिख रहे युवक की पहचान हो गई है। बंदेया थाना क्षेत्र के सोसना गांव निवासी गिरजा पासवान के पुत्र रंजन कुमार पासवान के रूप में हुई है जिसने अपने हाथ में देसी कट्टा लिया है जिसका घर बंदेया थाना क्षेत्र के सोसना गांव का रहने वाला है। कट्टा के साथ युवक का फोटो आने के बाद पुलिस लताश तेज कर दी है।
क्या कहते है थानाध्यक्ष –
थानाध्यक्ष रामायण कुमार ने बताया कि वायरल फ़ोटो के आधार पर पुलीस मामले की छानबीन कर रही है।
हालांकि इस वायरल फ़ोटो की पुष्टि Prime tv नही करती है, यह फ़ोटो कब की हैं और किस उद्देश्य से खींची गई है।