Budaun: यूपी के बदायूं में प्रेम-प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई है. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि मृतक की हत्या का ओरप उसके दोस्त और गर्लफ्रेंड पर लगा है. मृतक की गलती बस इतनी सी थी कि वह अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड से प्यार कर बैठा था. इसी वजह से उसके दोस्त और गर्लफ्रेंड दोनों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी . लगभग हफ्ते भर के बाद इस पूरी घटना का खुलासा हुआ है.
read more: Social Media सम्मेलन में गरजे डिप्टी सीएम,कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
शिवांशु गौतम की मुलाकात सनी से हुई
ये पूरा मामला बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र का है. यहां पर रोजगार की तलाश में निकले शिवांशु गौतम की मुलाकात सनी नाम के लड़के से हुई. सनी ने शिवांशु गौतम को अपनी ही साथ प्राइवेट नौकरी काम पर लगवा लिया. जहां पर सनी,शिवांशु का सीनियर थी. ऑफिस में काम करते-करते दोनों के बीच बहुत ही घनिष्ठ दोस्ती हो गई.दोनों लोग एक दूसरे के घर आने जाने लगे. दोनों की दोस्ती से उनके घरवालों को भी किसी तरह का कोई एतराज नहीं था,परिवार वाले दोनों को बिना पूछताछ के कहीं भी आने जाने की अनुमति दे देते थे.
शिवांशु के परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
बताते चले कि शिवांशु के पिता की किराना की दुकान है,जिस पर कभी-कदार शिवांशु भी बैठा करता था. लेकिन 2 अप्रैल की शाम 5:00 बजे शिवांशु अपने भाई अभिषेक से 2 घंटे में लौटने की बात कह कर बाइक लेकर चला गया और फिर देर रात तक वह घर नहीं लौटा. जिसेक बाद काफी ज्यादा खोजबीन के परिवार वालों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. लेकिन पुलिस ने शुरू में प्रेम प्रसंग का मामला समझते हुए केस को हल्के में लिया. पुलिस को लगा कि वह एक-दो दिन में आ जाएगा. लेकिन जब 5 अप्रैल तक शिवांशु वापस नहीं आया तो बदायूं के सिविल लाइंस थाने में शिवांशु की गुमशुदगी दर्ज की गई.
read more: RJD ने चला नया दांव!Purnia से पप्पू के खिलाफ प्रचार करेंगे Rahul Gandhi ?
कॉल डिटेल में हुआ खुलासा
पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की और शिवांशु की कॉल डिटेल निकाली गई, जिसमें बदायूं के कादर चौक के गांव निजामाबाद की एक लड़की से शिवांशु की लंबी बातचीत पर नजर पड़ी. उस लड़की का नाम तनु (22) निकला जो कि शिवांशु के दोस्त सनी की प्रेमिका थी. तनु और शिवांशु का आपस में परिचय सनी ने ही करवाया था. शिवांशु ने धीरे-धीरे तनु से बात करना शुरू किया. कई बार शिवांशु ने रुपये देकर तनु की मदद भी की, जिससे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं. ये सब सनी को खटकने लगा. सनी ने तनु पर शिवांशु से बात न करने का दबाव भी बनाया लेकिन शिवांशु तनु पर जोर डालकर बातचीत करता था और उससे मुलाकात भी करता था.
सनी और तनु ने मिलकर हत्या को दिया अंजाम
तनु शिवांशु को लेकर सीरियस नहीं थी. इसीलिए तनु ने सनी (25)के साथ मिलकर शिवांशु (22) को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और 2 अप्रैल को शिवांशु को फोन करके बरेली बुलाया. पहले शिवांशु और तनु बरेली में घूमे और उसके बाद रात को कमरे में आए. जैसे शिवांशु और तनु कमरे में आए तो वहां पर पहले से घात लगाकर बैठे सनी ने शिवांशु पर हमला कर दिया. फिर सनी और तनु ने मिलकर शिवांशु का गला दुपट्टे से घोंट दिया.
किस तरह लाश को लगाया ठिकाने ?
शिवांशु की लाश पूरी रात कमरे में ही पड़ी रही. तनु और सनी आराम से सो गए. उसके बाद सनी ने लाश ठिकाने लगाने के लिए बरेली में एक सुनसान जगह देखी. उसने शिवांशु की लाश को बोरे में भरकर बाइक पर रखा और जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने जब कॉल डिटेल के आधार पर तनु को हिरासत में लिया तो सख्ती की तो तनु ने सारी कहानी बयां कर दी. तनु की निशानदेही पर शिवांशु की लाश बरामद की गई और इस कांड का पर्दाफाश हुआ.
read more: 10 साल बाद बीरेंद्र सिंह ने Congress में की वापसी,चुनाव से पहले BJP को कहा अलविदा
प्रेमिका ने पुलिस के सामने किया खुलासा
तनु ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि शिवांशु से उसकी नजदीकियां काफी बढ़ गई थी. लेकिन वह शिवांशु को लेकर सीरियस नहीं थी. हालांकि, शिवांशु के साथ उसके संबंध भी बन चुके थे. जब शिवांशु जबरन करीब आने की कोशिश करने लगा तो उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया गया. शिवांशु की हत्या के बाद उसके मोबाइल से अपने अकाउंट में 50 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर लिए. लेकिन पकड़े जाने के डर से फिर से उसके अकाउंट में ऑनलाइन सेंड कर दिया.
पुलिस ने प्रेमिका को किया गिरफ्तार
इस मामले में सीओ सिटी आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि शिवांशु की हत्या में शामिल उसकी कथित प्रेमिका तनु को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही शिवांशु का दोस्त सनी कश्यप अभी फरार है. सनी ने बहुत ही चालाकी से शिवांशु का शव बरेली में ऐसी जगह पर डाला था जहां मरे हुए जानवर फेंके जाते थे. वहां काफी बदबू आया करती थी. अगर तनु की निशानदेही पर वक्त रहते पुलिस नहीं पहुंचती तो शिवांशु के शव को बरामद करना मुश्किल हो सकता था.
फिलहाल सनी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित कर दी गई है. उधर, बीते दिन शिवांशु की हत्या से नाराज उसके परिजनों ने मिलकर सड़क जाम कर दी. उनकी मांग थी की पुलिस आरोपियों का एनकाउंटर करे. परिजनों का यह भी आरोप है कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो शायद शिवांशु को जिंदा बचाया जा सकता था . कम से कम उसकी लाश तो वक्त पर मिल जाती.
read more: शराबी युवक ने मचाया उत्पात,बजरंगबली की तोड़ी मूर्ति,भक्तों में आक्रोश