पीलीभीत संवावददाता : अमित पाल
पीलीभीत : पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के बरहा निवासी लक्ष्मी देवी थाना प्रभारी को दिया प्रार्थना पत्र, पीड़िता ने बताया दिवाली का त्यौहार था। सभी लोग त्योहार मनाने में व्यस्त थे। प्रार्थी का छोटा बेटा रितिक भी घर में सजावट आदि कर रहा था, तभी करीब रात लगभग 8:00 बजे छोटे बेटे रितिक गंगवार के ससुराल वाले इकट्ठे होकर छोटी बहू मनीषा गंगवार को घर लेज जाने के लिए आए थें। जिसके बाद मनीषा गंगवार कुछ समय के लिए अपनें मायके चली गई थी।
Read more : संदिग्ध परिस्थितियों के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..
घर में ही बुरी तरह सर में और गुम जगह पर मारा पीटा
दीपावली की पूजा को लेकर जब प्रार्थीनी के पुत्र रीतिक गंगवार ने अपनी पत्नी मनीषा गंगवार को लेने पहुंचे तो रितिक गंगवार का ससुर अजीत सरकार और साला राजा, व राजू सरकार और शाडू राधाकांत सरकार ने मनीषा गंगवार को वापस ना जानें सें मना कर दिया जिसके बाद उक्त लोगों नें मिलकर मारपीट शुरू कर दी। उक्त लोग लाठी, डंडा और चाकू ले कर रीतिक गंगवार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रार्थीनी के पुत्र रितिक गंगवार को घर में ही बुरी तरह सर में और गुम जगह पर मारा पीटा।
Read more :जानें क्यों मनाया जाता है बाल दिवस..
परिवार को जान से खतरा बताया
जिससे रितिक गंगवार का सर फूट गया और रितिक गंगवार की जेम में रखे लगभग 2700 रुपया भी निकाल ले गए जब बीच बचाव को लेकर प्रर्थीनी व परिवार वालें पहुंचे तो उक्त लोगों नें परिवार वालों सें भी मार पीट शुरु कर दी थी। प्रार्थिनी ने थाने जाकर मेडिकल के लिए जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया पीड़िता के पुत्र की हालात सीरियस है। उक्त लोग दबंग किस्म के इंसान है और फर्जी डॉक्टर की दुकान अपने घर में ही चलाते है। प्रार्थीनी को डर है की रितिक गंगवार या परिवार को जान से खतरा बताया।