Lucknow: आजकल लोगों को सोशल मीडिया का ऐसा खुमार चढ़ा हुआ, जिसके वजह से लोग यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हाल ही में लखनऊ से एक मामला सामने आया हैं जहां पर एक, युवक ने रील्स बनाने के चक्कर में दो दिनों में दो बार थाने के चक्कर लगा लिए हैं। बता दे कि युवक बादशाह गाने पर अपना अंदाज दिखाते और एसयूवी से स्टंट कर रहा था।
Read more: MP Election 2023: स्कार्पियो न थार गधे पर सवार, नामाकंन कराने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। जिसका प्रशाशन के पता चलने के बाद कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर इस बादशाह का जमकर लोग मजाक बना रहे हैं। कह रहे हैं कि गाड़ी तो शोरूम से ला सकते हैं, लेकिन दिमाग कहां से लाओगे। ऐसे लोगों को कड़ा सबक मिलने की बात सोशल मीडिया पर लोग करते दिखे हैं।
नाम आशीष गौतम बताया जा रहा
जिस युवक को पकड़ा गया हैं उसका नाम आशीष गौतम बताया जा रहा है। टाटा सफारी गाड़ी पर उसके स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की थी। आपको बता दे कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में आशीष गौतम पर 26 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद आशीष गौतम को छोड़ दिया गया।
एक बार फिर युवक सड़कों पर बेधड़क उतरा
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से भी सबक ना मिलने पर एक बार फिर युवक सड़कों पर बेधड़क उतरा। एक बार फिर से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई। यातायात नियमों को उसने एक बार फिर से शर्मशार कर दिया। बता दे कि युवक सड़क पर लहराती कार और बैकग्राउंड में बजते ‘बादशाह ओ बादशाह’ पर अपना स्वैग दिखाते दिखे। जब दोबारा वीडियो सामने आने के बाद गोमतीनगर थाना पुलिस ने आशीष गौतम को अपनी हिरासत में ले लिया। गाड़ी को भी जब्त किया गया है।
Read more: संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब किनारे युवक का मिला शव
गाड़ी को भगाने और स्टंट को अपना स्टाइल मानते
सबसे चौंकाने वाली बात तो यह हैं कि आशीष गौतम सड़क पर उतरते ही गाड़ी को भगाने और स्टंट को अपना स्टाइल मानते हैं। वहीं कार की छत पर बैठकर सिगरेट पीते हुए चलना दिखाकर सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यू की बौछार लगाने वाले नियम तोड़ने को अपने स्वैग का हिस्सा मानते हैं। अब लखनऊ पुलिस ने उनके स्टाइल और तेज भागती-बलखाती गाड़ी पर ब्रेक लगा दिया है।