Saree Styling Tips: साड़ी भारतीय महिलाओं का गहना होती है। जिसे पहनकर वो सिर्फ अच्छी ही नहीं बल्की साक्षात देवी की रूप लगती है । आपने हिन्दी में एक कहावत तो जरुर सुना ही होगा कि लाज और शर्म औरत का गहना होता है। साड़ी एक ऐसा वस्त्र है जिसे पहनकर कोई भी महिला बेहद खूबसूरत लगती है। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि पहले जमाने की महिलाएं शादी के बाद महिलाएं साड़ी के अलावा दूसरा कोई भी पोषक नहीं पहनती थी। पहले के समय में साड़ी को पहने का एक ही तरीका हुआ करता था वो है और वो है सीधे पल्लू की साड़ी पर आज के समय में महिलाएं साड़ी को नए और बेहतर तरीके से पहनती है। चलिए आपको बताते है साड़ियों से जुड़ी कुछ अहम बातें।
READ MORE:इस करवा चौथ इन साड़ियों से अपना लुक बनाएं सबसे परफेक्ट..
इस तरह से साड़ी पहनकर दिखे सबसे स्टाइलिश
महिलाओं के साथ सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि जब भी उन्हें कही बाहर जाना होता है, जैसे किसी पार्टी या फिर किसी इवेंट में तो उन्हें समझ नहीं आता है की वो क्या पहने तो आपको बता दें कि ऐसे मौको पर महिलाओं के लिए साड़ी सबसे बेस्ट ऑप्शन है। जो आपके सिर्फ लुक को बेहद खूबसूरती से निखारेगी पर आपको बदल भी देगी। जैसा कि आपने देखा होगा की आजकल लड़कियों को भी साड़ी पहने का काफी शौक होता है फिर चाहें वो घर की शादी हो या कॉलेज का इवेंट या फिर कोई फंक्शन। चलिए हम आपको बताते है कि आप इस तरह से साड़ी वियर कर आप बेहद खूबसूरत लग सकती है।
- कॉलेज गर्ल्स किसी फंक्शन या इवेंट में जा रही है तो उन्हें हमेशा ऐसी साड़ी को वियर करना चाहिए जिसनें वह उम्र से बड़ी ना लगें साथ ही बेहद खूबसूरत दिखें।
- महिलाओं को अक्सर मौसम के हिसाब से साड़ी पहना चाहिए। साड़ी को पहनकर हर एक महिला व लड़की बहुत ही स्टाइलिश दिखती है। साड़ी को एक दम टाइट करके पहना चाहिए जिससे आप पर साड़ी काफी परफेक्ट दिखेगी।
मोटी महिलाएं इस तरह वियर करें साड़ी
- साड़ी एक ऐसा वस्त्र है जिसे पहना आसान नहीं होता है, क्योंकि उसे पहने में काफी समय लगता है। लेकिन इस तरिके से साड़ी पहनकर आपके फिगर के साथ आप भी काफी गुड लुकिंग दिख सकती है।
- थोड़ा टाइट बांधें साड़ी- जिन महिलाओं का शरीर बल्की या फिर थोड़ा सा हैवी होता है और वो ऐसा सोचती है की साड़ी पहनकर उनका फिगर खराब दिखेगा तो साड़ी को टाईट बांधें जिससे आपका शरीर ज्याद हैवी नहीं दिखेगा,और आप बहुत खूबसूरत दिख सकती है।
- डार्क कलर चुनें- बहुत सी महिलाओं को ऐसा लगता है की काला रंग उनके वजन को छुपाता है काले रंग की साड़ी पहनकर वो मोटी या बल्की नहीं लगेगी पर ऐसा नहीं है अगर आप चाहें तो काले रंग की साड़ी के अलवा आप अपने पास और भी रंगो की साड़ी को रख सकती है। जैसे- लाल, बैंगनी, मरुन इत्यादि।