योगी सरकार अयोध्या और काशी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के पांच जिलों का विकास करने जा रही है। इसके लिए शासन ने धनराशि स्वीकृत कर दी है। राज्य पर्यटन विकास निगम को इन विकास कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था बनाया गया है। धार्मिक पर्यटन को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक-एक धार्मिक स्थलों का विकास करने की योजना है।
Read More:बाबा साहेब के खिलाफ टिप्पणी पर Amit Shah के खिलाफ बसपा का 24 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान
यूपी में लगातार बढ़ रही है पर्यटकों की संख्या
यूपी में लगातार घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। पिछले वर्ष जहां 48 करोड़ पर्यटकों ने विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया था। वहीं, इस साल सितंबर महीने तक 47.61 करोड़ पर्यटकों ने अयोध्या,काशी व मथुरा सहित अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं। अनुमान है कि इस साल पर्यटकों की संख्या 50 करोड़ के पार होगी।
Read More:Sambhal Excavation News: संभल में खुदाई के बाद मिली रानी की बावड़ी, दिखी सुरंग और मिल रहे अवशेष
लखीमपुर खीरी में पर्यटन के लिए खर्च होंगे 1.13 लाख करोड़ रुपये
लखिमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी में महाराज विराट द्वार स्थापित पालननाथ मंदिर के पर्यटन विकास पर 1.13 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके लिए 50 लाख की पहली किस्त स्वीकृत कर दी गई है। इसके अलावा हरदोई के बालामऊ में स्थित कुशीनाथ मंदिर व सरोवर के पर्यटन विकास के लिए 67.80 लाख का बजट है, 35 लाख की पहली किश्त की स्वीकृति हो गई है। अमेठी के जामो ब्लाक में स्थित प्राचीन शंकर बूढ़े बाबा मंदिर के लिए 86 लाख, उन्नाव के मुरादाबाद ब्लाक में स्थित प्राचीन फूलमती देवी के मंदिर के लिए 35 लाख और बाघम्बर महादेव मंदिर के बीच सड़क निर्माण के लिए 7.18 लाख रुपए की पहली किश्त स्वीकृति दी गई है।