UP Cabinet Expansion: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट का 5 मार्च को विस्तार हो सकता है.सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार का विस्तार मंगलवार शाम को हो सकता है.योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और पूर्व सपा नेता दारा सिंह चौहान को शामिल किया जा सकता है.इसके अलावा आरएलडी कोटे से भी एक सदस्य को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.इसके अलावा बीजेपी कोटे से दो-तीन नए मंत्री बनाए जा सकते हैं।
Read More: 5 हजार करोड़ से अधिक के निवेश से बदलेगी Saharanpur मंडल की तस्वीर
RLD से राजपाल बालियान योगी कैबिनेट में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों मे चर्चा है कि,आरएलडी से राजपाल बालियान,सुभासपा से ओपी राजभर और बीजेपी से दारा सिंह चौहान बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं.वहीं राज्यमंत्री के तौर पर आकाश सक्सेना और आरएलडी से प्रदीप चौधरी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।राजपाल बालियान पिछले तीन दशक से आरएलडी के साथ हैं.राजपाल बालियान खतौली से लगातार 2 बार विधायक रहे हैं.परिसीमन में बुढ़ाना विधानसभा सीट बनी तो साल 2022 में राजपाल बालियान यहां से रालोद के टिकट पर विधायक बने।
ओपी राजभर को भी मिलेगी कैबिनेट में जगह
जाहिर है कि,योगी कैबिनेट के विस्तार का बीते काफी समय से इंतजार किया जा रहा था जिसको लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर कई मौकों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.ओपी राजभर ने कहा था कि,अगर कैबिनेट विस्तार में वो मंत्री नहीं बने तो होली नहीं मनाएंगे।हाल ही में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने राजभवन जाकर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी जिसके कारण ये अटकलें शुरू हो गई कि,जल्द ही योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।
पश्चिमी यूपी में जाट वोटरों पर है अच्छी पकड़
माना जा रहा है कि,योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में सहयोगी दलों के अलावा बीजेपी कोटे से जो मंत्री शामिल होंगे उनमें जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश होगी.आरएलडी से राजपाल बालियान को योगी कैबिनेट में जगह दी जाएगी जो पश्चिमी यूपी में जाट समुदाय के प्रमुख नेता हैं.राजपाल बालियान को अगर योगी कैबिनेट में जगह मिलती है तो इससे लोकसभा चुनाव में भाजपा का काफी फायदा मिलेगा।
Read More: Meerut में बोले डिप्टी सीएम,”भाजपा का लक्ष्य है 370 प्लस जबकि NDA को चाहिए 400 पार”