Lucknow: राजधानी लखनऊ में हजरतगंज थाना क्षेत्र के मीराबाई मार्ग पर स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में एक योग टीचर का शव संदिग्धावस्था में बरामद हुआ है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों का पता चल सकेगा। पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरे घटना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। इस घटना ने इलाके के लोगों में भय और चिंता का माहौल बना दिया है।
दरवाजा न खोलने पर मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शव पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर शंकरपुर के रहने वाले और मोरारजी देसाई योग इंस्टिट्यूट के वक्ता डॉ. गुरुदेव का है। डॉ. गुरुदेव योग सप्ताह में गेस्ट लेक्चर देने लखनऊ आए थे। डॉ. गुरुदेव स्टेट आयुर्वेदिक कॉलेज तुरियागंज में मिशन आयुष द्वारा आयोजित योग सप्ताह में शामिल होने के लिए स्टेट गेस्ट हाउस के रूम नंबर 23 में आकर रुके थे। शनिवार सुबह कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर आयोजकों ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
कई बार फोन करने पर भी जवाब नहीं मिलने पर आयोजकों ने गेस्ट हाउस के कर्मचारियों को सूचना दी। कर्मचारियों ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद कर्मचारियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, मिला शव
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। डॉ. गुरुदेव बेहोशी की अवस्था में बिस्तर पर पड़े मिले। पुलिस ने तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया में डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि गेस्ट हाउस के रूम नंबर 23 में डॉ. गुरुदेव बेहोशी की अवस्था में मिले थे और उन्हें अस्पताल में मृत घोषित किया गया है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।