Elon Musk : Elon Musk ने अपने एआई चैटबॉट का एलान कर दिया है। बता दें कि यह टूल भी गूगल बार्ड और चैटजीपीटी की तरह एक एआई टूल है, जो Grok, एक्स का पहला एआई चैट टूल है और इसका नाम Grokहै। वहीं एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपना पहला लार्ज लैंग्वेज AI मॉडल, Grok को लॉन्च कर दिया है। वहीं इस कपंनी के मालीक Elon Musk ने कहा है कि Grok का एक्सेस चार नवंबर से मिलना शुरू हो गया है लेकिन इसका एक्सेस फिलहाल उन लोगों को मिलेगा जो एक्स प्रीमियम प्लस की सर्विस लेंगे।
Read more : दिव्यांग पेंशन के माध्यम से दिव्यांगजनों को दी जा रही है आर्थिक सहायता
Read more : बॉस ने किया छेड़छाड़, विरोध करने पर कंपनी ने लिया एक्शन
Elon Musk ने कहा कि..
xAI का ग्रोक अन्य भाषा मॉडलों की तुलना में ‘अधिकतम जिज्ञासु’ और ‘सत्य-जिज्ञासु’ है। मस्क ने कहा कि उनका ये टूल यूजर्स को सत्य बताता है, इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि ग्रोक को पर्याप्त कंप्यूटिंग संसाधनों की आवश्यकता है और इसे लोगों और व्यवसायों के लिए एक सहायक उपकरण के रूप में डिज़ाइन किया गया है। वहीं एलन मस्क ने अपने AI टूल को मौजूदा भाषा मॉडलों में सर्वश्रेष्ठ होने का दावा भी किया है। यानि उन्होंने इसे चैट जीपीटी और गूगल के बार्ड से भी अच्छा बताया है।
Read more : पराली जलाने से रोकने पर किसानों ने अफसर को बनाया बंधक, CM Mann की बड़ी कार्रवाई…
चैटबॉट को ट्विटर के डेटा से किया गया है ट्रेन..
एलन मस्क की कंपनी xAI का मॉडल Grok ‘द पाइल’ नामक 886.03GB नॉलेज बेस पर आधारित है। साथ ही इसे एक्स के डेटा से भी ट्रेन किया गया है। कंपनी ने कहा है कि आने वाले दिनों में इस चैटबॉट में इमेज जनरेशन, वॉइस रिकग्निशन और फोटो की भी सुविधा यूजर्स को मिलेगी।
Read more : Athiya Shetty Birthday : पापा सुनील शेट्टी ने कुछ अगल अंदाज में किया Wish
जानें क्या है एक्स का Grok?
बता दें कि यह टूल भी गूगल बार्ड और चैटजीपीटी की तरह एक एआई टूल है। Grok,एक्स का एक पहला एआई चैटटूल है। यह एक्स पर शेयर की गई जानकारियों को रियल टाइम में एक्सेस कर सकता है और यूजर्स के सवालों के जवाब दे सकता है। यह व्यंग्य भी पसंद करता है। Elon Musk ने इसे लेकर कहा है कि उन्हें यह नहीं पता कि इसे इस तरह किसने गाइड किया है।
Elon Musk के मुताबिक Grok में खुद की समझ है और आपके सवालों के जवाब बहुत ही सटीक तरीके से दे सकता है। Elon Musk ने जोर देकर कहा है कि यह कुछ सवालों के जवाब नहीं देगा। जैसे- यदि आप इससे ड्रग्स बनाने का तरीका पूछेंगे तो यह जवाब देने से मना कर देगा।
किन लोगों को मिलेगा..
xAI का ग्रोक सिस्टम अभी बीटा स्टेज में है और जल्द ही ये X प्रीमियम+ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 1,300 रुपये प्रति माह है।