भारत ने जीत के साथ विश्व कप का आगाज किया। बता दे कि चेन्नई में खेला गया ये मुकाबला काफी रोचक रहा। विराट कोहली और केएल राहुल भारत की जीत के हीरो रहे।
IND vs AUS: वनडे विश्व कप 2023 में भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है। भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। भारत की इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली और केएल राहुल। दरअसल, 200 रनों को डिफेंड करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो रन पर भारत के तीन विकेट गिरा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और भारत को 200 रन का टारगेट दिया। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 2 रन पर ही रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर आउट हो गए।
इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रन की साझेदारी कर जीत पक्की कर दी। विराट ने 85 और राहुल ने 97 रन बनाए। राहुल ने सिक्स लगाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। आगे भारत की जीत के 4 फैक्टर।
0 ओवर के बाद भारत का स्कोर 182…
40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 182 रन हो गया है। भारत के अब जीत के लिए 60 गेंदों में सिर्फ 18 रनों की जरूरत है। हार्दिक 10 और राहुल 79 पर खेल रहे हैं।
भारत को 200 रनों का टारगेट…
A match-winning partnership followed by a warm hug 🤗
Well played, KL Rahul & Virat Kohli 👏#CWC23 | #INDvAUS | #TeamIndia | #MeninBlue pic.twitter.com/aVdbkVHekz
— BCCI (@BCCI) October 8, 2023
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही। मिशेल मार्श 6 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल सके। डेविट वॉर्नर ने कुछ देर पारी को संभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन वो भी 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्टीव स्मिथ ने 46 रन की पारी खेली, लेकिन इसके लिए 71 गेंदों का सामना किया। लाबुशैन ने कुछ देर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हुए और 27 रन बनाकर उनकी पवेलियन वापसी हो गई। मैक्सवेल 15, एलेक्स केरी 0, ग्रीन 8 रनों पर सिमट गए जबकि कमिंश 15 रन बनाकर आउट हो गए।
वर्ल्ड कप में कोहली की 7वीं फिफ्टी…
नंबर-3 पर खेलने उतरे विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में 7वीं फिफ्टी जमाई। यह उनके वनडे करियर की 67वीं हाफ सेंचुरी थी। कोहली ने 116 बॉल पर 73.28 के स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 चौके शामिल रहे।
मैच में भारत की पकड़ मजबूत…
विराट कोहली और लोकेश राहुल की शानदार साझेदारी ने मैच में भारत की पकड़ मजबूत कर दी है। 200 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद से ये दोनों भारत का स्कोर 140 रन तक ले आए हैं। अब दोनों आसानी से रन बना रहे हैं और मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो चुकी है।
Read more: इंडियन एयरफ़ोर्स को 72 साल बाद मिला अपना नया ध्वज…
विराट कोहली ने तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड…
विराट कोहली विश्व कप में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए है। कोहली 15 कैच लपक चुके हैं। उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा।
शुभमन की जगह किशन को मौका…
टीम इंडिया में शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम में तीन स्पिनरों (अश्विन, जडेजा और कुलदीप यादव) को शामिल किया गया है।