Womens T20 World Cup 2024: आज से महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup 2024) का आगाज हो रहा है. पहले ही दिन दो रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. दुबई और शारजाह में आयोजित इस टूर्नामेंट के पहले दिन बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की महिला टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शारजाह में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच होगा, जो शाम 7:30 बजे शारजाह में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का रोमांच पहले ही दिन से शुरू हो जाएगा और दर्शक पूरे उत्साह के साथ इसे देख सकेंगे.
Read More: Shardiya Navratri 2024: आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत,जानिए कलश स्थापना का महत्व..
भारत का पहला मुकाबला
बताते चले कि टीम इंडिया का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार को होगा और भारतीय टीम के फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 18 दिनों के भीतर पूरे होंगे. टूर्नामेंट का समापन 20 अक्टूबर, रविवार को फाइनल मैच के साथ होगा. पहले यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में आयोजित होने वाला था, लेकिन वहां के हालात को देखते हुए इसे शिफ्ट कर दिया गया. अब यह दुबई और शारजाह में खेला जा रहा है. यह टूर्नामेंट का 9वां संस्करण है और दुनिया की बेहतरीन महिला क्रिकेट टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं.
10 टीमें हिस्सा ले रही
आपको बता दे कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup 2024) में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं. वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज की टीमें रखी गई हैं. प्रत्येक टीम अपने-अपने ग्रुप में लीग स्टेज के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे.
Read More: Jharkhand: PM मोदी के दौरे से पहले झारखंड में बम विस्फोट, रेलवे ट्रैक पर दहशत का माहौल
बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीम
बांग्लादेश की टीम का नेतृत्व निगार सुल्ताना जोती (Nigar Sultana Joti) कर रही हैं. उनकी टीम में नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी जैसी अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, स्कॉटलैंड की टीम की कप्तानी कैथरीन ब्राइस कर रही हैं, जिनकी उप-कप्तान सारा ब्राइस हैं. टीम में एबी ऐटकेन-ड्रमंड, मेगन मैककॉल और डार्सी कार्टर जैसी प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.
पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम
पाकिस्तान की टीम की कमान फातिमा सना (Fatima Sana) संभाल रही हैं. उनकी टीम में आलिया रियाज, निदा डार, मुनीबा अली और सादिया इकबाल जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम की अगुवाई चामरी अथापथु कर रही हैं. उनके साथ अनुष्का संजीवनी, हर्षिता माधवी, कविशा दिलहारी और उदेशिका प्रबोधनी जैसी खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं. दोनों टीमें अपने बेहतरीन प्रदर्शन से जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगी.