सहारनपुर संवाददाता- गौरव सक्सेना
यूपी के सहारनपुर महानगर मे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद के न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार केसीसीपी आर्य कन्या इन्टर कालेज में महिलाओं के लिये विधिक साक्षरता एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में काफी संख्या में कालेज की छात्राओं संग आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कार्यरत आशाओ ने लिया कुशल रूप से भाग।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री सुरेन्द्र सिहॅ ने जे0जे0बोर्ड, घरेलू हिसां, दहेज उत्पीडन, भरण पोषण सहित अनेक महिलाओ को कानूनों की जानकारी जागरूकता कैम्प के माध्यम से दी उन्होने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र की युवतियो को कारागार में नही रखा जाता है उन्हे बाल सम्प्रेषण गृह में रखा जाता है जिससे वह भविष्य मे क्राइम से बच सकें। उन्होने मीडिएशन सेन्टर व राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे मे भी उपस्थित व्यक्तियों को बताया
कार्यक्रम में श्री श्याम सिंह सैनी एडवोकेट ने उत्तराधिकार प्रमाणपत्र एवं सिविल प्रक्रिया संहिता की जानकारी दी। श्रीमती बेबी बीना पैनल लायर ने महिलाओ के विरूद्ध होने वाले अपराधों के बारे मे बताया, श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रीति सोनने लेबर पंजीकरण व श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। तो वही अमित कुमार मेहरा चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल ने गरीब एवं निहसाय व्यक्तियो को निःशुल्क कानूनी सहायता एवं महिलाओ के अधिकार एवं उनके कर्तव्यों के बारे मे बताया।
श्रीमती रूपा हरित डीसी जिला प्रोबेशन विभाग ने मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, कोविड मे बेघर हुए बच्चो को मुआवजे की जानकारी दी तथा उन्होने वन स्टाप सेन्टर के बारे मे भी बताया। डा0 शिवागा गौढं ने सर्विक्स केसर के बारे में बताया उन्होने कहॉ कि इसके बचाव के लिये प्रत्येक लडकी एवं महिला को टीका अवश्य लगाना चाहियें। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सुनीता चौधरी ने बच्चो के पैदा होने पर उसको शुरू से अतं तक कौन कौन से टीके लगाये जाते है उसके बारे मे बताया उन्होने बच्चो को दी जाने वाली खुराक के बारे मे भी बताया। नायब तहसीलदार सदर ने आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र व शासन की नीतियो के बारे मे बताया।
कार्यक्रम के अतं में प्राचार्य श्रीमती अंजु त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा उन्होने इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर कॉलेज मे कराये जाने की इच्छा व्यक्त की कार्यक्रम में कालेज टीचर्स, स्टॉफ सहित अधिक संख्या मे छात्रायें रही मौजूद कार्यक्रम का पूर्ण संचालन कार्यकारिणी के सदस्य राजकुमार गुप्ता ने किया।