ओरैया संवाददाता : जाहिद अख्तर
ओरैया : औरैया मिशन शक्ति के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा 70 महिला बच्चियों के साथ निकाली साइकिल रैली महिलाओं को स्वलंबी बनाने के लिए सरकार की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाया जाए महिलाओं एवं बच्चियों को उनके अधिकार के बारे में एवं कानून के बारे जानकारी दी जाएगी ।उनको रोजगार मिल सके जिसको लेकर उन्हें जागरूक किया जाएगा।आम जनमानस में जो सरकार की मंशा है ।जो स्कीम है।जिस तरीके से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Read more : अग्निवीर अमृतपाल सिंह के मृत्यु बाद पिता ने उठाया सवाल..
Read more : फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे मौलाना अरशद मदनी, जीने का अधिकार छीन रहा है इजराइल
महिलाओं का रिहल्वेतश नहीं हो सकता..
सब लोग इस से जागरूक रहे ।इसके लिए आज 70 साइकिल वॉइस स्किल की एक रैली निकाली गई जिसमें कुछ बालकाएं थी। कुछ बैंकिंग सखी थी। कुछ एनआरएलएम की महिलाएं थी। यह सरकार की ऐसी स्कीम से जो निराश्रित महिलाओं को भी निर्देशित किया गया है। जो केवल फिर चार सीट हो जाने भर से महिलाओं का रिहल्वेतश नहीं हो सकता है।
Read more : जरदोजी कारीगर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान..
नवरात्रि में कोई ना कोई आयोजन किया जाएगा..
महिलाओं को जो एक न्याय वाली फील आती है वह तभी आती है जब उनके साथ एक स्वाभिलंभ्न की जिंदगी मिलेगी आत्मनिर्भर बने इंडिपेंडेंस बने उनके लिए जो गवर्नमेंट की स्कीम्स है वह पुलिस पुलिस विभाग के साथ इंडिकेट करके महिला बीट प्रणाली से उनका रजिस्टर्ड करके उनको सरकारी स्कीम का लाभ मिले जिससे वह इंडिपेंडेंस अपने पैरों पर खड़ी हो सके कोई स्वरोजगार रोजगार मिल सके रोजगार की व्यवस्था मिल पाए उनकी योग्यता के हिसाब से जिससे कि वह आगे की कैसेट लड़ने में सक्षम रहें । इसको लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई है इसी प्रकार पूरी नवरात्रि में कोई ना कोई आयोजन किया जाएगा।