IRS officers : देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी अधिकारी के नाम और जेंडर चेंज को आधिकारिक तौर पर अपना लिया गया है.हैदराबाद में तैनात भारतीय रेवन्यू सर्विस की महिला अधिकारी लिंग परिवर्तन कराकर अब युवक बन गईं हैं.लिंग परिवर्तन के बाद उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया है.उन्होंने अपना नाम अब एम. अनुसूया से अनुकाथिर सूर्या एम. रख लिया है.इसके साथ ही अब से सभी सरकारी कागजातों में भी उनका नाम अनुकाथिर सूर्या एम. के तौर पर जाना जाएगा.उन्होंने सरकार से अपना नाम बदलने की गुहार लगाई थी जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है और इसका आदेश भी जारी कर दिया है।
IRS महिला अधिकारी ने चेंज कराया जेंडर
2013 बैच की महिला अधिकारी मिस एम. अनुसूया 11 साल की नौकरी के बाद अब मिस्टर एम अनुकाथिर सूर्या के नाम से जाने और पहचाने जाएंगे.एम अनुसूया के मिस्टर एम अनुकाथिर बनने के साथ ही भारतीय सिविल सर्विस के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है.
वो देश की पहली महिला आईआरएस अफसर हैं जिन्होंने अपना जेंडर चेंज कराया है.इनसे पहले साल 2015 में ओडिशा में कार्मशियल टैक्स विभाग में तैनात एक अधिकारी ने अपना जेंडर चेंज कराया था।केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार एम अनुसूया वर्तमान में मुख्य आयुक्त के पद पर तैनात हैं उन्होंने अब अपना नाम एम अनुसूया से बदलकर अनुकाथिर सूर्या एम करने और अपना जेंडर चेंज कराने का अनुरोध किया था।
वित्त मंत्रालय ने आधिकारिक रुप से किया स्वीकार
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अपने एक आदेश में कहा कि,हैदराबाद में सीईएसटीएटी के मुख्य आयुक्त के कार्यालय में मुख्य आयुक्त के पद पर तैनात 2013 बैच की आईआरएस अधिकारी एम अनुसूया ने अपना नाम बदलकर एम अनुकाथिर सूर्या किया है.
उन्होंने अपना जेंडर चेंज कराने के लिए भी अपील की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है.अधिकारी को अब सभी ऑफिशियल रिकॉर्ड में एम.अनुकाथिर सूर्या के नाम से जाना जाएगा।आपको बता दें कि,साल 2014 में इस तरह के एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीमकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था जिसमें सुप्रीमकोर्ट ने साफ कर दिया था कि,जेंडर चेंज कराना किसी व्यक्ति का व्यक्तिगत मामला है और इससे उसकी नौकरी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।