INDW vs NEPW Women Asia Cup 2024: भारत की महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ 82 रन की शानदार जीत हासिल की है, जिससे उन्होंने महिला एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) के ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया है. टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवरों में केवल 96 रन ही बना पाई और इस हार के साथ वे आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.
Read More: Lalu Prasad Yadav की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती, समर्थकों ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
नेपाल की मुश्किलें
भारत ने 179 रन का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए नेपाल ने शुरुआती 21 रन के भीतर ही अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए. इसके बाद कप्तान इन्दु बर्मा (Indu Burma) और सीता मगर ने मिलकर 22 रन जोड़े, लेकिन केवल 6 गेंदों के अंतराल में दोनों सेट बल्लेबाज आउट हो गए. इन्दु ने 14 रन और सीता ने 18 रन बनाए. उनके आउट होने से नेपाल की टीम 52 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में आ गई थी. इसके बाद नेपाल की टीम ने अगले 40 रन के भीतर अपने बाकी चार विकेट भी गंवा दिए. नेपाल के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
Read More: Budget 2024: युवाओं के लिए 4 करोड़ रोजगार, इंटर्नशिप और 20 लाख तक का लोन
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
टीम इंडिया को गेंदबाजी में पहली सफलता अरुंधति रेड्डी ने दिलाई, जिन्होंने पारी के दूसरे ओवर में समझाना खडका (Samjhana Khadka) को 7 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद मिडिल ओवरों में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और राधा यादव ने नेपाल की बैटिंग लाइन-अप को झकझोर कर रख दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा ने लिए, जिन्होंने 3.3 ओवर में महज 10 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा राधा यादव और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि रेणुका सिंह ने भी एक विकेट लेकर अपनी भूमिका निभाई.
सेमीफाइनल में भारत की एंट्री
भारत को महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup 2024) के ग्रुप ए में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने अपने सभी तीन मैच बड़े अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ग्रुप ए से भारत के अलावा पाकिस्तान ने भी टॉप-4 में प्रवेश किया है. हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले अभी तय नहीं हुए हैं क्योंकि ग्रुप बी के दो मुकाबले अभी बाकी हैं. भारत की सेमीफाइनल में भिड़ंत ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगी. फिलहाल, ग्रुप बी में दूसरे स्थान के लिए बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच मुकाबला चल रहा है.