Chandauli Reporter- Ajit Pathak
Chandauli: यूपी के चंदौली में जंगलों के बीच में लाल सूटकेस में महिला की लाश मिली है, जिसकी उम्र 30 से 32 साल है। बता दें कि मृत महिला के हाथ पर सरिता लिखा है। यही नहीं, पूरे शरीर पर जख्म के निशान हैं। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। फिलहाल, महिला की शिनाख्त नहीं हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Read More: पिता ने की दूसरी शादी, सौतेले बेटे ने चाकू घोंपकर मां को उतारा मौत के घाट
खून सना मिला सूटकेस
मामला चकरघट्टा थानाक्षेत्र के धनकुआरी का है। घटना की जानकारी उस वक्त हुई, जब शुक्रवार सुबह जानवर को चराने के लिए एक युवक जंगल में गया। उसने खून लगा सूटकेस देखा, तो पुलिस और ग्रामीणों को जानकारी दी। फिर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से सूटकेस को लेकर जंगल से बाहर आ गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सूटकेस को खोला गया। जिसके अंदर से महिला का पॉलीथिन में लिपटा शव निकला।
लाश से बदबू आ रही थी कि इससे आशंका जताई जा रही है कि शव 2-3 दिन पुराना है। महिला के शरीर पर भूरे कलर का कुर्ता था। सूटकेस को देखने वाले युवक ने बताया, वह हर दिन की तरह जंगल में गया था। वहां बदबू आ रही थी, इसके बाद मैं उधर-इधर देखने लगा। वहां मुझे सूटकेस दिखाई दिया। मैं सूटकेस के पास गया, तो सूटकेस पर ब्लड लगा था। आस-पास कुछ रगड़ के निशान दिख रहे थे, लेकिन खून कहीं नहीं दिख रहा था।
Read More: गोल्ड मेडल विजेता अरबाज अंसारी का उपमेयर ने किया भव्य स्वागत
CCTV को खंगाला जा रहा
इसके बाद मैंने गांव वालों और पुलिस को सूचना दी। युवक ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर चकरघट्टा और सोनभद्र के रायपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों जिलों की पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद को लेकर उलझी रही। बाद में शव को चकरघट्टा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। ASP बोले- CCTV को खंगाला जा रहा अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती ने बताया, मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हम लोग CCTV के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। आस-पास के गांवों में भी महिला के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही हम लोग मामले का खुलासा करेंगे।