औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Auraiya: औरैया जिले में बीते दिन 20 तारीख को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। मौत परिजनों द्वारा दहेज को लेकर हत्या करने का लगाया था। आरोप जहां पीड़ित की तहरीर पर पुलिस द्वारा पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। पति सास ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। उसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।
परिजन का आरोप दहेज के लालच में हुई हत्या
औरैया सदर कोतवाली में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची थी। घटना स्थल परिजनों द्वारा बेटी को दहेज को लेकर मारने का आरोप लगाया था। आरोप पुलिस द्वारा पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला कराया गया था। दर्ज वही पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए कहा गया लेकिन उन लोगो द्वारा शव का अंतिम संस्कार न करके औरैया दिबियापुर रोड पर लाकर शव रख कर जाम लगाया गया घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस एवं अपर पुलिस अधीक्षक औरैया पहुंचे घटना स्थल पर परिजनों को बड़ी मुश्किल से समझाया बुझाया गया और परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार के लिए ले गए वही जाम लगाने बालों के खिलाफ करवाई की जाएगी।
Read more: ट्रक ने बाइक सवार होमगार्डों को रौंदा 2 की मौत…
पुलिस ने पांच लोग पर दर्ज की एफआईआर
बता दें कि पिंकी की शादी नरेश के साथ फरवरी 2023 में की थी समर्थ के हिसाब से दान दहेज दिया। उसके वाद ससुराल के लोगों के द्वारा दहेज को लेकर परेशान करने लगे तभी 20 अक्टूबर 2023 को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर पिंकी का शव मिला। घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पति समेत परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया कर लिया है। पुलिस आगे की कर्रवाई में जुट गई है।
परिवार के लोगो से पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए कहा गया था, लेकिन अंतिम संस्कार ना करके शव को लाकर और यह दिव्यापुर मार्ग पर जाम लगा दिया घटना की जानकारी पुलिस को मिली घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा परिजनों को समझाया बुझाया गया वजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गए वहीं जाम लगाने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई।