झाँसी संवाददाता : भारत नामदेव
झाँसी : झाँसी के पूँछ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला घर से 5 दिन पहले लापता हो गई थी, जिनके शव को 2 दिन पहले गांव के ही पास खेतों में बने कुएं में देखा गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और महिला के शव को कुएं से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन कुएं की गहराई व कुएं में जहरीले सांपों को देखकर किसी ने भी महिला के शव को बाहर निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी।
जिसके बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी, वन विभाग की टीम ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए थे, 2 दिन तक महिला का शव कुएं में ही पड़ा रहा, इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी, घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम व पूँछ पुलिस की कड़ी मेहनत से तीन घंटे बाद महिला के शव को कुएं से बाहर निकल गया।
3 घंटे बाद महिला का शव बरामद
झाँसी के पूँछ थाना के ग्राम कायला-मवूसा की महिला लाड़कुअर पाँच दिन पहले अपने घर से लापता हो गई थी, जिसका शव गांव के ही पास खेतों में कुएं में देखा गया, मौके पर पहुंची पुलिस वन विभाग ने महिला के शव को कुएं से बाहर नहीं निकाल पाया था, कुएं से शव को बाहर न निकलने का कारण, कुएं में मौजूद जहरीले शार्प थे और कुएं की गहराई तकरीबन 70 फुट आकि जा रही थी, जिसको देखते हुए कोई भी कुएं से महिला के शव को नहीं निकल पा रहा था।
करीब 2 दिन बीत जाने के बाद तहसील प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी एसडीआरएफ की टीम व पूँछ पुलिस के जांबाज सिपाही की कड़ी मशक्कत से 3 घंटे बाद महिला के शव को देर शाम बरामद कर लिया है, पोस्टमार्टम की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।
Read more : आज का राशिफल: 09 -september-2023 , aaj-ka-rashifal- 09-09-2023
कार्यवाही में जुटी पुलिस
उप जिलाधिकारी परमानंद सिंह के मुताबिक कुएं की गहराई व कुएं में मौजूद जहरीले सांपों के कारण पुलिस वन विभाग की टीम महिला के शव को बाहर नहीं निकल पा रही थी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर महिला के शव को निकालने का प्रयास किया, करीब तीन घंटे की कड़ी मस्कत के बाद पूँछ पुलिस के जांबाज सिपाही एस डीआरएफ की टीम को सफलता हाथ लगी, महिला के शव को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है, पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में पुलिस जुटी है।