IPL lover :आईपीएल हमारे देश में देखने के लिए सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीग में से एक है। इस समय पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ IPL का क्रेज चल रहा है। यह आइपीएल मैचों का क्रेज ही है कि जो लोग शाम को घर पर नहीं रहते हैं, वह भी टीवी या मोबाइल पर मैच देखते नजर आ रहे हैं, या तो कुछ लोग मैच देखने के लिए सीधे स्टेडियम पहुंच जाते हैं। वहीं लोग मैच देखने के लिए महंगा टिकट खरीदने के साथ-साथ ऑफिस में झूठ बोलकर छुट्टी भी ले लेते हैं और फिर मैच देखने के लिए जाते हैं। ऐसा ही एक महिला अपने ऑफिस में झूठ बोलकर मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच गई। लेकिन बॉस के सामने उसकी पोल खुल गई।
Read more :Bihar Board 10वीं का रिजल्ट जारी,टॉप 10 की लिस्ट में 51 नाम शामिल
महिला की कैसे खुली पोल?
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जो स्टेडियम का है। RCB और लखनऊ का मैच देखने के लिए फैंस स्टेडियम पहुंचे। इन्हीं फैंस में से एक लड़की वो थी जो अपने ऑफिस में फैमिली इमरजेंसी बताकर जल्दी निकली और मैच देखने के लिए पहुंची। लेकिन एक कैच के दौरान जब कैमरामैन ने फैंस पर फोकस किया तो उसमें वह लड़की दिखी और उसे टीवी पर मैच देखते हुए उसके बॉस ने पहचान लिया। जिसके बाद वीडियो में एक चैट का स्क्रीनशॉट भी नजर आ रहा है जिसमे बॉस और महिला के बीच बातचीत नजर आ रही है। बॉस उसे बता रहा है कि उसने उसे पहचान लिया था। महिला ने वीडियो में टेक्स्ट के जरिए बताया, ‘अब मैनेजर के साथ क्विक कॉल है।’
Read more :America में प्रिंसी भारद्वाज ने लहराया AMU का परचम,अमेरिकन काउंसिल में हुआ चयन
क्या है पूरा मामला..
बात करें वायरल वीडियो की तो नेहा द्विवेदी नाम की महिला ने बताया कि-” वह हाल में हुआ बंगलुरू और लखनऊ का आईपीएल क्रिकेट मैच देखने के लिए स्टेडियम गई थीं, इसके लिए वह ऑफिस से जल्दी निकल गई थीं. अब नतीजा ये हुआ कि उनके पास अगले ही दिन उनके बॉस का मैसेज आया, मैसेज में लिखा था- क्या तुम RCB की फैन हो? नेहा ने जवाब दिया-हां क्यों?फिर बॉस का जवाब आया- फिर तो तुम्हें कल निराशा हुई होगी, मैंने तुम्हें कल कैच मिस होने पर मैदान में निराश देखा था।16.3 ओवर पर जब कीपर ने कैच मिस कर दिया था तब नेहा ने जवाब दिया- अनुज रावत ने कैच मिस कर दिया।
जिसके बाद बॉस ने जवाब दिया- मैंने तुम्हें टीवी पर एक सेकंड के लिए देखा और पहचान लिया, तो कल तुम इसलिए ऑफिस से जल्दी निकली थी? नेहा ने पोस्ट में बॉस के साथ इस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, साथ ही नेहा ने कैप्शन में लिखा-कुछ नहीं गायज, ऑफिस में फैमिली इमरजेंसी बोलकर आईपीएल देखने गई थी, हम टीवी पर आ ग,.अब मैनेजर के साथ कॉल है।