ओरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Auraiya: औरैया पति के साथ खांसी की दवाई लेने आई महिला की मौत परिजनों ने आरोप लगाए मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से हुई परिजनों द्वारा मेडिकल स्टोर के सामने रखा शव मेडिकल स्टोर संचालक बंद करके हुआ फरार घटना की जानकारी होते ही उपजिला अधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा लोगों को समझाया बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया भेजा वही तहरीर मिलने पर की जाएगी करवाई। औरैया अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के जानिश नगर की घटना।
Read more: मुंशी पुलिया के पास मकानों को तोड़कर मॉल, अपार्टमेंट बनाने के फैसले से आक्रोश..
लगभग चार मौत गलत इलाज के चलते
इसके पहले भी अजीतमल क्षेत्र में हो चुकी लगभग चार मौत गलत इलाज के चलते। परिजनों द्वारा तब भी लगाया गया था आरोप।
औरैया अजीतमल कोतवाली से बेरी कपरिया से शारदा देवी उम्र लगभग 50 वर्ष को खांसी हो रही थी।तभी शारदा देवी अपने पति के साथ बाबरपुर अजीतमल जानिश नगर में शगुन मेडिकल से दबाई लेने आई हुई थी।
मेडिकल संचालक के द्वारा उनको इंजेक्शन लगाया
परिजनों का आरोप है कि मेडिकल संचालक के द्वारा उनको इंजेक्शन लगा दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई ।मेडिकल संचालक मेडिकल स्टोर बंद कर फरार को गया परिवार के लोगों के द्वारा मेडिकल स्टोर के बाहर शव रख कर करवाई की मांग की जा रही थी। तभी घटना की जानकारी उप जिलाधिकारी अजीतमल एवं पुलिस क्षेत्र अधिकारी को हुई तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्र अधिकारी परिजनों को समझा बूझकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया वही जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर की जाएगी कार्रवाई।
भरत पासवान ने बताया
वही क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने बताया कि आज एक सूचना प्राप्त हुई थी, जानेश नगर में एक शगुन मेडिकल स्टोर है। जहां पर महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। जिसकी सूचना पर हम लोग मौके पर आए हुए हैं।एसडीएम व सीएचसी अधीक्षक भी मौके पर आए हुए हैं। यहां पर देखा गया कि जो महिला है। उसका नाम शारदा देवी वाइफ ऑफ अर्जुन सिंह उम्र करीब 50 वर्ष है यह बेरी का कपरियां गांव की रहने वाली है। उनकी मृत्यु हो गई है। शव का पंचायत नामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। तहरीर प्राप्त होने पर विधि कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से मिलकर के और एसडीएम साहब की जो टीम बनी थी।