गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र के किराना मंडी में 20 नवम्बर को एक सीसीटीवी सामने आया था। इस सीसीटीवी में दिख रहा था कि एक दुकान की दीवार तोड़कर सामान ले जाया जा रहा है। दुकान मालिक गौरव चन्ना ने इस मामले में मुकदमा थाना कोतवाली में दर्ज कराया था। अब 24 तारीख को इस मामले में इस वारदात की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी किया माल बरामद किया है।
सीसीटीवी के जरिए पुलिस ने की गिरफ्तारी…

एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल ने बताया की पीड़ित दुकानदार गौरव चन्ना ने इस मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस की टीम लगातार इस मामले की जांच कर रही थी। इस मामले में जो सीसीटीवी सामने आए थे उनको लेकर भी पुलिस जांच कर रही थी। इसी को लेकर सीसीटीवी में एक महिला दिखाई दी जो मौके पर मौजूद थी और डायरेक्शन दे रही थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया गया है। निमिष पाटिल के मुताबिक महिला की निशानदेही पर चोरी गया माल भी बरामद किया गया है।

वारदात वाले समय पुलिस ने बताया था कि यह विवाद किराएदार और दुकान मालिक के बीच किराए को लेकर है। इसी को लेकर रविवार के दिन जिस दिन दुकान बंद रहती है उसे दौरान कुछ लोग जेसीबी लेकर आए थे और दीवार को गिरकर वर्कशॉप में से सारा सामान ट्रैक्टर में भरकर ले गए थे। पुलिस के मुताबिक इस घटना में शामिल बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।