Mau: मलेशिया में फंसे 14 बच्चों को वापस लाने के बाद क्षेत्र के लोगों का विश्वास समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय पर बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को एक महिला अपने पूरे कुनबे के साथ उनके कैम्प पर पहुंची और फफक-फफक कर रोने लगी। बलिया जिले के उभांव थाना अंतर्गत मझवलिया गांव की शान्ति देवी विदेश में फंसे अपने बेटे चंद्रिका यादव को बचाने की गुहार लगा रहीं थी।
Read More: ऑनलाइन मंगाए पार्सल में हुआ विस्फोट गंभीर रुप से झुलसे पिता-बेटी की हुई दर्दनाक मौक
महिला ने सुनाई आपबीती
महिला का कहना था कि उनका बेटा चंद्रिका (45) गाड़ी चलाकर कमाने के लिए सऊदी अरब गया था। वहां पर जिस मालिक के लिए ड्राइवर की नौकरी कर रहा था, वह मालिक अपने घर का भी काम करने के लिए दबाव डाल रहा था। विरोध करने पर मारने पीटने लगा और वहां की कोर्ट में उस पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके चलते उनका परिवार दहशत में है। लोग खाना भी नहीं खा रहे हैं। गुरुवार सुबह शांति देवी अपनी बहू बिन्दू यादव, दो नातिनों सलोनी और गौरी तथा दो पोते अंश और अनुराग के साथ राजीव राय के कैम्प कार्यालय आईं और लोगों से मिलने की गुहार लगा रहीं थी।
राजीव राय महिला से मिलने पहुंचे
जानकारी मिलते ही राजीव राय उनसे मिलने पहुंचे तो महिला फफकते हुए उनके पैरों पर गिर पड़ी। वह और उनके बच्चे सभी फफक रहे थे। राजीव राय ने उन्हें दुलार और सम्मान के साथ ऊपर उठाया और समस्या के बारे में पूछताछ की। जानकारी लेकर उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि वह मामले के बारे में पूरी जानकारी लेकर उनके बेटे को बचाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।
Read More: ‘देश में न फिर से 370 ला पाओगे, न CAA हटा पाओगे’PM मोदी ने विपक्ष को दी खुली चुनौती