केरल में कोच्चि के पास गोथुरुथ में एक कार पेरियार नदी में गिर गई। यह हादसा उस दौरान हुआ जब कोच्चि में भारी बारिश के कारण युवकों को कुछ नजर नहीं आया और गूगल मैप के बताए रास्ते पर वो आगे बढ़ गए। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
Kerala Doctors Death: केरल में कोच्चि के निकट गोथुरुथ में पेरियार नदी में एक कार के गिर जाने से शनिवार देर रात कार सवार दो चिकित्सकों की मौत हो गई। बता दे कि मौत की वजह गूगल मैप बना। बता दे दोनों मृतकों के नाम अद्वैत (29) और अजमल (29) हैं। ये एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर थे। बताया जा रहा है कि डॉ अद्वैत ही कार ड्राइव कर रहे थे और उन्होंने अपने मोबाइल का Google मैप ऑन कर रखा था। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला…
पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि केरल में कोच्चि के पास पेरियार नदी में एक कार के गिर जाने से शनिवार देर रात कार सवार दो डॉक्टर्स की मौत हो गई है। डॉक्टर्स की पहचान अद्वैत (29) और अजमल (29) के तौर पर की गई है जो कि जिले के एक निजी अस्पताल में पदस्थ थे। शनिवार देर रात साढ़े बारह बजे हुई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि डॉक्टर्स के साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य लोग भी दुर्घटना में घायल हो गए और उनका पास के अस्पताल में उपचार किया गया। पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि कार चालक गूगल मैप के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उस नदी तक पहुंच गया, जबकि उन्हें सड़क पर जाना था।
जीपीएस की मदद से आगे जा रहे थे…
वहीं, हादसे में बचे डॉ. गाज़िक थाबसीर ने बताया कि हम लोग जीपीएस की मदद से आगे जा रहे थे। कार मैं ड्राइव नहीं कर रहा था। हादसा गूगल मैप के बताए गलत डायरेक्शन की वजह से हुआ या गाड़ी से नियंत्रण खोने से, इस बात पर मैं कोई सटिक प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। वहीं , हादसे के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों डॉक्टरों का शव कब्जे में ले लिया गया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कैसी है घायलों की हालत?
हालांकि, लोकल लोग मौके पर उन्हें बचाने के लिए पहुंचे और फायर ब्रिगेड व पुलिस को घटना की जानकारी दी। एक लोकल शख्स ने बताया कि एक महिला सहित 3 लोगों को निकाला गया। गोताखोरों की टीम को डॉक्टरों के शवों को निकालने के काम में लगाया गया। अब घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
हादसे में दो युवा डॉक्टर्स की मौत…
खबर के अनुसार, घटना रविवार सुबह साढ़े 12 बजे की है। पांच लोग कार में सफर कर रहे थे, जब उनकी कार गोथुरुथ इलाके में पेरियार नदी में गिर गई। हादसे में युवा डॉक्टर्स अद्वैत (29 वर्षीय) और अजमल (29 वर्षीय) की मौत हो गई। हादसे में कार सवार अन्य तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीनों घायलों की हालत स्थिर है।