गाजियाबाद संवाददाता: praveen mishra
सावन की शुरुआत के साथ श्रद्धालुओं का हरिद्वार जाने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है, गाजियाबाद ही नहीं बल्कि आसपास से भी श्रद्धालु गाजियाबाद में होते हुए हरिद्वार जल लेने जाते हैं।
ढाई सौ बसें चलाने का प्रबंध किया है…
गाजियाबाद से हरिद्वार के लिए चल लेने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रोडवेज है कावड़ यात्रा के लिए विशेष रूप से ढाई सौ बसें चलाने का प्रबंध किया है यह बताएं गाजियाबाद कौशांबी समेत बुलंदशहर खुर्जा स्टेशन से चलाई जाएंगी। इस बाबत जब हमने कावड़ यात्रा के नोडल अधिकारी बनाए गए एनके वर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया रोडवेज की तरफ से ढाई सौ बसें चलाने का प्रबंध किया गया है हालांकि बसें आज से चलाई जानी थी पर कल श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एक बस हरिद्वार के लिए रवाना भी कर दी गई ऐसे में जैसे-जैसे श्रद्धालु आते जाएंगे उनके लिए बसों की व्यवस्था कर उन्हें हरिद्वार भेजा जाएगा।
Read more: झाँसी के सीपरी बाजार क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में हुई अग्नि दुर्घटना…
निर्देशानुसार सामान्य शुल्क वसूला जाएगा…
अभी सावन के कुछ दिनों में जब तक रूट पर बस को चलने दिया जाता है तो ऐसे में सामान्य रूप से ही बसों को चलाया जाएगा मेरठ बात पर कावड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ने के दौरान बस को मेरठ एक्सप्रेसवे से चलाया जाएगा उसके बाद बिजनौर नजीबाबाद के रास्ते बसों को हरिद्वार के लिए भेजा जाएगा। नोडल प्रभारी के अनुसार कावड़ यात्रा के दौरान शासन के निर्देशानुसार सामान्य शुल्क वसूला जाएगा अन्य कई मेलों के दौरान मिला शुल्क लगाया जाता है पर कावड़ यात्रा में कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जा रहा है ऐसे में कावड़ यात्री सामान्य दरों पर ही अपनी यात्रा श्रद्धा पूर्वक संपन्न कर सकेंगे।
रोडवेज बस स्टैंड पर लाइट की व्यवस्था कराई गई…
यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज बस स्टेशन पर पीने के लिए साफ और ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है इसके साथ-साथ उनके नहाने और शौच आदि के लिए भी व्यवस्था है बस स्टेशन पर सुचारू करा दी गई है रात्रि में कावड़ यात्री सफर करना पसंद करते हैं ऐसे में पूरे रोडवेज बस स्टैंड पर लाइट की व्यवस्था कराई गई है नगर निगम की तरफ से भी बिजली की व्यवस्था बस स्टैंड पर उपलब्ध कराई जाएगी।