Maharashtra: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में समाजवादी पार्टी अपने दम पर अकेले 37 सीटें जीतकर संसद में संख्याबल के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है.चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से सपा प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों खूब गदगद हैं इसको लेकर सपा प्रमुख की तैयारी अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में देखी जा रही है.शुक्रवार को सपा सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का उत्तर प्रदेश के विधायकों के साथ मुंबई में शानदार स्वागत किया गया.लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद से ही सपा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई थी इसके लिए अखिलेश यादव ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया था और प्रदेश अध्यक्ष की कमान अबु आसिम आजमी ने संभाल रखी है।
Read More: महबूबा मुफ्ती ने UP के Kanwar Yatra मार्ग पर नेमप्लेट लगाने के आदेश को बताया संविधान विरोधी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सपा का मुस्लिम-दलित समीकरण

महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) दलित-मुस्लिम समीकरण बनाने में जुटी है.इंद्रजीत सरोज जो दलित समाज से आते हैं और बसपा से सपा में शामिल हुए हैं.इसी तरह पार्टी ने अबु आसिम को प्रदेश अध्यक्ष की कमान दे रखी है जो सपा के मुस्लिम-दलित समीकरण को मजबूत बनाने का काम करेगी.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर चर्चा शुरु हो गई है इस बीच अखिलेश यादव ने भी सीटों को लेकर अपनी मांग रख दी है.राज्य में इंडिया गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) के तहत शिवसेना (Uddhav Thackeray),राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Sharad Pawar) और कांग्रेस शामिल है।
Read More: Gujarat से Sri Lanka जा रहे कार्गो शिप में गोवा के पास लगी भीषण आग
“हमारे 10 विधायक 288 पर भारी पड़ेंगे”

इंडिया गठबंधन राज्य के विधानसभा चुनाव में सपा को पूरी सम्मान देने के मूड में है जिसकी वो हकदार भी है.इस बीच सीटों के बंटवारे से पहले भिवंडी पूर्व से सपा विधायक रईस शेख ने कहा कि,उन्हें उम्मीद है कि,गठबंधन के तहत पार्टी को उतनी सीटें मिलेंगी जितनी वो डिजर्व करती है और पार्टी को बराबर सम्मान भी मिलेगा.रईस शेख ने आगे कहा कि,इंडिया गठबंधन की नींव समाजवादी पार्टी के ऊपर टिकी है अब अखिलेश यादव अगर कुछ कहते हैं तो इंडिया गठबंधन का कोई भी नेता मना नहीं कर सकता।उन्होंने कहा हमें उतनी सीटें मिलेंगी जिसके हम हकदार हैं हम वो सम्मान चाहते हैं जो हम डिजर्व करते हैं.रईस शेख ने कहा,हम सिर्फ दो विधायक हैं लेकिन हम 100 विधायकों को मात दे सकते हैं.हमारे 10 विधायक 288 पर भारी पड़ेंगे।
सपा का PDA फॉर्मूला पूरे देश में होगा लागू?

आपको बता दें कि,लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने महाराष्ट्र की एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था लेकिन उसने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार रहने के बाद भी 37 सीटें जीती जिससे भाजपा को बड़ा झटका लगा.महाराष्ट्र में सपा के अभी केवल 2 विधायक हैं और वो दोनों मुस्लिम समुदाय से हैं।यूपी की अयोध्या सीट इन दिनों खूब चर्चा में है जहां से सपा के अवधेश प्रसाद सांसद बने हैं.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि,पार्टी के पिछड़ा,दलित और अल्पसंख्यक (PDA) फॉर्मूले को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए.उन्होंने कहा,सपा के समर्थन के बिना केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार नहीं बन सकती है।