Shashi Tharoor News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरुर की पार्टी से नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है।कांग्रेस पार्टी के भीतर अपनी भूमिका को लेकर संदेह में रह रहे शशि थरुर ने सीधे-सीधे पार्टी हाईकमान के सामने पार्टी के अंदर अपनी भूमिका को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।कांग्रेस पार्टी से अबतक कई वरिष्ठ नेता अपने राजनीतिक भविष्य को तलाशते हुए दूसरी राह पकड़ चुके हैं उसी राह पर शशि थरुर भी आगे बढ़ चले हैं।
शशि थरुर ने कांग्रेस हाईकमान से खुद को पार्टी के अंदर दरकिनार किए जाने की शिकायत की उन्होंने कहा कि,अगर पार्टी को उनकी जरुरत नहीं है तो उनके पास विकल्प मौजूद हैं।शशि थरुर के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई और उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं।
Read More: “गंगा को कैसे धोएंगे अब CM योगी…?” Mahakumbh में स्नान के बाद अखिलेश यादव का भाजपा पर जुबानी हमला
शशि थरुर के बयान से कांग्रेस में असहज की स्थिति

शशि थरुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं जो 4 बार से लोकसभा सांसद हैं हाल ही में उन्होंने केरल कांग्रेस में नेतृत्व के अभाव को लेकर भी सार्वजनिक रुप से सवाल उठाए थे।उन्होंने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर पार्टी में अपनी भूमिका को लेकर सवाल किए थे जिसके बाद अटकलें तेज हो गईं वह पार्टी से दूरी बना सकते हैं।हालांकि केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के.सुधाकरण ने इन सारे दावों और सवालों को सिरे से खारिज किया उन्होंने कहा कि,शशि थरुर पार्टी नहीं छोड़ेंगे और न ही वह किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे।
केरल में नेतृत्व को लेकर खुद को बताया सबसे प्रभावशाली
कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाला बयान देते हुए शशि थरुर ने कहा,अगर अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में रहेंगे।शशि थरुर ने अलग-अलग सर्वेक्षणों के जरिए केरल में खुद को सबसे लोकप्रिय कांग्रेस नेता बताया उनके इस बयान से कांग्रेस में अब असहज की स्थिति हो गई है।इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में शशि थरुर ने केरल कांग्रेस में नेतृत्व की कमी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।
केरल कांग्रस में नेतृत्व की कमी को लेकर जताई चिंता

शशि थरुर ने कहा,पार्टी के भीतर नेतृत्व की कमी एक बड़ी समस्या है अगर कांग्रेस सीमित वोटबैंक से काम करती रही तो उसे केरल में तीसरी बार विपक्ष में बैठना पड़ सकता है।केरल में खुद को कांग्रेस का सबसे प्रभावशाली चेहरा बताते हुए शशि थरुर ने कहा,केरल में नेतृत्व के लिए मैं दूसरों से बेहतर विकल्प हूं कई सर्वे में इसकी पुष्टि हुई है अगर पार्टी मुझे उपयोग करना चाहती हूं तो मैं पार्टी के लिए उपलब्ध रहूंगा अगर ऐसा नहीं तो मेरे पास अन्य विकल्प भी मौजूद हैं।
Read More: Vijaya Ekadashi 2025: भगवान विष्णु की पूजा से पाएं विजय और समृद्धि, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त