Mallikarjun Kharge: आज पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने नौकरियों से लेकर हर तरह के आरक्षण को लेकर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की आलोचना की. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. बिना नाम लिए उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा.इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
read more: क्या Poonam Pandey को बनाया जाएगा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता का ब्रांड अंबेसडर?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया जवाब
जिसके बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य सभा में दिए पीएम मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने UPA सरकार को लेकर अनगिनत झूठी बातें कहीं हैं. उन्होंने पीएम मोदी के यूपीए सरकार पर लगाए आरोपों पर सवाल भी पूछे. उन्होंने कहा, “संविधान को नहीं मानने वाले, जिन्होंने दांडी मार्च और भारत छोड़ो आंदोलन में भाग नहीं लिया आज वो लोग कांग्रेस को राष्ट्रभक्ति का ज्ञान दे रहे हैं.” वह इधर-उधर के भाषणों को कांट-छांट कर भ्रम आप फैला रहें हैं और झूठ फैला रहें हैं.
read more: क्या Poonam Pandey को बनाया जाएगा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता का ब्रांड अंबेसडर?
डिजिटल इंडिया की बात की
इसी कड़ी में आगे खड़गे ने पूछा कि यूपीए के दौरान बेरोजगारी दर 2.2 फीसदी थी, आपके दौरान 45 सालों में सबसे ज़्यादा क्यों है? यूपीए के 10 सालों में दौरान विकास दर औसतम 8.13% रही, आपके दौरान केवल 5.6% क्यों है? वर्ल्ड बैंक की मानें तो 2011 में ही भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई.
“उन्होंने बताया कि जिस डिजिटल इंडिया की तरक्की भारत ने की है, उसकी बुनियाद यूपीए ने आधार, डीबीटी बैंक अकाउंट के तहत कर दी थी. 65 करोड़ आधार हम 2014 तक दे चुके थे. DBT-PAHAL से सब्सिडी का काम शुरू हो गया था. स्वाभिमान योजना के तहत हम गरीबों के 33 करोड़ बैंक खाते भी खोल चुके थे. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी PSUs के बारे में कुछ बोले. हम याद दिला दें कि आपकी ‘बेचो और लूटो’ की नीति ने अप्रैल 2022 तक 147 PSUs को पूरा/आधा/या कुछ प्राइवेट कर दिया है.
read more: चुनाव से एक दिन पहले हमले से थर्राया Pakistan,जोरदार विस्फोट में 27 लोगों की दर्दनाक मौत
’30 लाख पद खाली पड़े’
सरकार में 30 लाख पद खाली पड़े हैं और उसमें एससी, एसटी, ओबीसी के पद सबसे ज़्यादा खाली हैं. अकेले रेलवे, स्टील, नागर विमानन, रक्षा (बिना सैनिकों के) और पेट्रोलियम मंत्रालय में करीब 3 लाख पद खाली हैं. एकलव्य स्कूलों की बात आपने की पर ये नहीं बताया कि उनमें 70 फीसदी शिक्षक कॉन्ट्रेक्ट पर ही हैं. यह दिल दुखाने वाली बात है कि पिछले 10 साल में हमारे निर्यात और आयात के बीच का अंतर तीन गुना बढ़ गया है और इस तथ्य को जानते हुए भी सरकार इसे समस्या के रूप में स्वीकार नहीं करती और सुधार नहीं करती. मोदी जी आपने अपने दोनों सदनों के भाषण में केवल कांग्रेस को कोसा.
आर्थिक समानता की कोई बात नहीं की ?
उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 सालों से शासन में होने के बावजूद अपने बारे में बात करने के बजाय सिर्फ़ कांग्रेस की आलोचना करते हैं. आज भी उन्होंने महंगाई, रोजगार, आर्थिक समानता की कोई बात नहीं की ? असल में सरकार के पास कोई डेटा नहीं है. एनडीए का मतलब ही No Data Available सरकार हैं. अभी तक सेंसस नहीं हुआ, आर्थिक सर्वे नहीं हुआ, रोजगार डेटा नहीं, स्वास्थ्य सर्वे नहीं है. सरकार सारे आंकड़े छिपा कर झूठ फैलाती है. झूठ फैलाना ही ‘मोदी की गारंटी’ है !
read more: NDA से हाथ मिलाने के बाद सीएम Nitish Kumar की पीएम मोदी से पहली मुलाकात