Poonam Pandey : पूनम पांडे का नाम इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रहा है. क्योंकि बीते दिनों उन्होंने अपनी मौत की खबर की अफवाह फैलाई थी. लेकिन सच्चाई कुछ और थी.उनकी निधन की खबर सुनने के बाद सभी फैंस को बड़ा झटका लगा था,वहीं कुछ ऐसे भी थे जो यकीन नहीं कर रहे थे कि उनकी मौत हो गई. यहीं यकीन सच निकला और एक दिन अचानक से पूनम ने सभी के सामने आकर सभी को चौंका दिया और ऐसे सवाल उठने लगे कि क्या पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता का ब्रांड अंबेसडर बनाया जाएगा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा?
अब इसी सवाल को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी किया है. इस बयान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह साफ किया है कि पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता की ब्रांड अंबेसडर नहीं बनाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय का यह बयान ऐसे वक्त में आया जब सूत्रों ने दावा किया कि पूनम पांडे के राष्ट्रीय अभियान का चेहरा बनने की संभावना है और वह और उनकी टीम मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है.
पूनम ने वीडियो जारी कर सभी को हैरान किया
आपको बता दे कि बीते 3 फरवरी को पूनम पांडे ने एक वीडियो पोस्ट कर अपने जिंदा होने की खबर दी. उन्होंने कहा- ‘मैं ऐसा करने के लिए मजबूर महसूस कर रही हूं. आप सभी के साथ कुछ अहम बातें शेयर कर रही हूं, मैं यहां हूं, जिंदा हूं. सर्वाइकल कैंसर ने मुझे नहीं मारा, लेकिन इसने हजारों महिलाओं की जान ले ली है, जो इस बीमारी से निपटने के बारे में जानकारी की कमी की वजह से हुआ.’