Maharashtra Elections: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है 29 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है लेकिन महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तहत कांग्रेस,शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) के बीच सीटों को लेकर फैसला नहीं हो सका है।महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में 288 सीटों पर चुनाव होना है जबकि चुनावी नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी उससे पहले अब तक महाविकास अघाड़ी में सीटों को लेकर भी फैसला नहीं हो सका है।
महाविकास अघाड़ी में सीटों को लेकर फंसा पेंच
उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस के बीच विदर्भ,नासिक और मुंबई की 30 सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है जहां दोनों ही दल अपना-अपना दावा कर रहे हैं।लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका निभाना चाहता है लेकिन उधर शिवसेना भी राज्य में अपनी मजबूती होने का दावा करते हुए ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रही है ऐसे में सवाल यह है कि,अगर कांग्रेस 110 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी है और शिवसेना भी 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है तो गठबंधन में शामिल एनसीपी का क्या होगा साथ ही समाजवादी पार्टी भी इस बार महाराष्ट्र के चुनाव में 12 सीटों की मांग कर चुकी है।
विदर्भ में कांग्रेस और शिवसेना दोनों का जीत का दावा
कांग्रेस का कहना है कि,विदर्भ में उसकी मजबूत स्थिति है लोकसभा चुनाव के बाद विदर्भ में भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर होनी है इसके लिए वह विदर्भ में अपनी मजबूती का दावा कर रही है कांग्रेस का दावा है विदर्भ उसका गढ़ रहा है।वहीं चुनाव से पहले सीटों को लेकर कांग्रेस,एनसीपी और शिवसेना के बीच आज एक बड़ी बैठक होनी है बैठक में शरद पवार,उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी शामिल होंगे इसके बाद 25 अक्टूबर को कांग्रेस सीईसी की भी एक बैठक होगी।
बीजेपी ने 99 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
महाविकास अघाड़ी में अब तक सीटों के बंटवारे पर बात नहीं हो सकी है उधर बीजेपी ने महाराष्ट्र (Maharashtra) चुनाव के लिए 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है पार्टी की ओर से इस बार कुछ नए चेहरों को चुनाव के मैदान में उतारा गया है।बीजेपी ने पूर्व मंत्री प्रकाश आवाडे के बेटे राहुल आवाडे को इचलकरणजी से टिकट दिया है नए चेहरे के तौर पर पार्टी ने मौजूदा विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ को भी टिकट दिया गया है।