IPL 2024 LSG Vs MI: आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएंगा. आज का ये मुकाबला काफी रोमाचंक हो सकता है क्योकि मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में 9वें स्थान पर है और ऐसी स्थिति में अगर मुंबई को प्लेआफ की दौड़ में बने रहना है तो उसे हर मैच जीतना होंगा.
Read More:वरुण गांधी के राजनीतिक भविष्य पर बोली मेनका गांधी,’चुनाव के बाद इस दिशा में आगे देखा जाएगा’
वहीं, दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजाएंट्स को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स टॉप चार से बाहर हो गई है. ऐसे में अब लखनऊ को न सिर्फ 2 अंक अपने नाम करने होंगे बल्कि अपने नेट रन रेट में भी सुधार लानी पड़ेगी.
मुंबई पर भारी पड़ा लखनऊ
लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए हेड टू हेड मुकाबले की अगर बात करें तो इन दोनों ही टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 4 मैच खेले गए है. जिसमें लखनऊ सुपरजायंट्स का पलड़ा मुंबई इंडियंस के खिलाफ भारी पड़ा है क्योकि अब तक खेलें गए इन 4 में से 3 मैचो में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने जीत हासिल की है, जबकि मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 1 ही मैच में बाजी मारी है. वहीं, दोनों टीमों के बीच इकाना स्टेडियम में अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही मुकाबलों में LSG ने जीत हासिल की है.
Read More:केजरीवाल की गिरफ्तारी पर SC के सवालों में घिरी ED,चुनाव से पहले गिरफ्तारी की टाइमिंग पर मांगा जवाब
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), आकाश मधवाल, मोहम्मद नबी,
इंम्पैक्ट प्लेयर: तिलक वर्मा
Read More:बाइक सवार बदमाशों का आतंक,दिनदहाड़े महिला से लूटी चेन
लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर
इंम्पैक्ट प्लेयर: अमित मिश्रा