RR vs GT:आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का आज 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान और गुजरात का ये मैच आज काफी अहम होगा, क्योकि एक तरफ राजस्थान अपना विजयी रथ बरकरार रखना चाहेगी, तो दूसरी तरफ गुजरात अपनी जीत में इज़ाफा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
राजस्थान ने आईपीएल के इस सीज़न में अब तक कुल 4 मैच खेले हैं और संजू सैमसन की अगुवाई में टीम ने सभी मैचो में जीत हासिल की है, जिसके चलते वो मौजूदा प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर हैं. वहीं अगर गुजरात टाइटंस की बात करे तो, गुजरात ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हे सिर्फ 2 में ही जीत मिली है और वो मौजूदा प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर मौजूद है.
Read More:Kejriwal के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे BJP कार्यकर्ता,वीरेंद्र सचदेवा को लगी चोट
RR Vs GT के हेड-टू-हेड मुकाबले
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके है. इन 5 मैचो में गुजरात के सामने राजस्थान का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और जिसके चलते गुजरात ने 4 मैचो में जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान सिर्फ 1 मैच ही अपने नाम कर सकी है. ऐसे में आज ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि टेबल टॉपर को गुजरात हरा पाती है या फिर राजस्थान एक बार फिर गुजरात पर हावी पड़ेगी.
Read More:अवैध असलहा तस्करों पर Etah पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही
तेज गेंदबाजों को मिलेगी पिच से मदद!
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस का मुकाबला 7:30 बजे खेला जाने वाला है. ऐसे में अगर यहां के पिच की बात करे तो, पिच उन तेज गेंदबाजो के लिए खासा मददगार साबित हो सकती है, जो अपनी गेंदबाजी में मिश्रण करना जानते है. वही पारी के आखिरी ओवरो में पिच थोड़ी धीमी हो जाती है जिससे धीमी गति की गेंदे काफी कारगर साबित होती है.
Read More:सपा के गढ़ Mainpuri में जयवीर सिंह के सामने डिंपल यादव को हराना साबित होगी बड़ी चुनौती?
राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर : शुभम दुबे
Read More:‘टके सेर भाजी…टके सेर खाजा’ भाजपा पर जमकर गरजी Vinesh Phogat
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, शरथ बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे.
इम्पैक्ट प्लेयर : मोहित शर्मा
Read More:बंद धर्मकांटा के कमरे में चल रही थी अवैध तमंचा फैक्ट्री,SOG और पुलिस ने मारा छापा