Baba Siddique: महाराष्ट्र के प्रमुख राजनीतिक दल एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना मुंबई के बांद्रा इलाके में उस समय हुई जब वह अपने बेटे के ऑफिस से बाहर निकल रहे थे. अचानक तीन बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को कई गोलियां लगी. गंभीर रूप से घायल बाबा सिद्दीकी को आनन-फानन में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हत्या से राज्य की राजनीति में खलबली मच गई है.
पप्पू यादव की तीखी प्रतिक्रिया
एनसीपी नेता की हत्या पर सियासी घमासान मचा हुआ है. बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर कानून अनुमति दे, तो वह 24 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे. पप्पू यादव ने लिखा, “एक अपराधी जेल में बैठकर लोगों की हत्या करा रहा है और सब मूक दर्शक बने हुए हैं. कभी मूसेवाला की हत्या, कभी करणी सेना के मुखिया की हत्या, और अब एक उद्योगपति राजनेता की हत्या. अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस दो टके के अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क खत्म कर दूंगा.”
तेजस्वी यादव ने भी जताई चिंता
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का समाचार बेहद दुखद है. परवरदिगार से इल्तिजा है कि मरहूम को जन्नत में आला मकाम दें और उनके परिजनों को सब्र और हिम्मत दें.” उन्होंने महाराष्ट्र में एनडीए शासन के दौरान हो रही आपराधिक घटनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं और यह चिंता का विषय है.
Read More: Ranbir Kapoor ने ‘बारात’ फैशन शो में बिखेरा जलवा, दूल्हे के लुक में जीता फैंस का दिल
मुंबई क्राइम ब्रांच की 15 टीमें जांच में जुटी
आपको बता दे कि इस गंभीर घटना के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की 15 टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं. पुलिस ने घटना स्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने के लिए जांच तेजी से की जा रही है. महाराष्ट्र सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और हाई-लेवल जांच के निर्देश दिए हैं.
राजनीतिक और सामाजिक हलकों में आक्रोश
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या ने महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा हड़कंप मचा दिया है. एनसीपी नेता के रूप में वह एक प्रभावशाली शख्सियत थे और उनकी हत्या से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में गहरा आक्रोश है. बाबा सिद्दीकी, जो एक लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहे और तीन बार विधायक चुने गए थे, इस साल एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल हुए थे. उनकी पहचान भव्य इफ्तार पार्टियों के आयोजक के रूप में भी रही है, जिनमें बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे सलमान खान और शाहरुख खान शामिल होते थे.
बाबा सिद्दीकी की हत्या ने महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बड़े सवाल खड़े किए है. पप्पू यादव (Pappu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जैसे नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं यह दर्शाती हैं कि इस मामले को लेकर देशभर में नाराजगी और चिंता है. पुलिस जांच जारी है और उम्मीद है कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
Read More: ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 3 दिनों में किया शानदार कलेक्शन