Loksabha Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से चुनाव शुरू होंगे और 1 जून तक 7 चरणों में मतदान संपन्न होगा। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों की ओर से अब उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने का सिलसिला जारी है। दरअसल कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है, जहां 543 सदस्यों वाले लोकसभा में बीजेपी ने पहली सूची में 195 सीटों पर पत्ते खोल दिए, तो वहीं यूपी की 51 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है, इन 51 सीटों पर ज्यादातर पुराने चेहरों को तरजीह दी गई है, कोई दूसरी बार तो कोई तीसरी बार हैट्रिक लगाने मैदान में उतर रहा है , चंदौली लोकसभा सीट से महेंद्रनाथ पांडे भी उन्हीं चेहरों में से एक हैं, जिसे बीजेपी से लगातार तीसरी बार टिकट मैदान में उतारा है..
यूपी के गाजीपुर के रहने वाले चंदौली से सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडे का मुकाबला समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र सिंह से है, वीरेंद्र सिंह को पहले ही सपा ने टिकट देकर मैदान में उतार दिया है।
Read more : दो सीट पर लालू यादव की बेटियां लड़ेंगी लोकसभा चुनाव,पहली बार किस्मत आजमाने उतरेंगी रोहिणी आचार्य
24 का दंगल.. किसका होगा मंगल?
चुनावों के दौरान विकास की बातें तो खूब की जाती हैं, लेकिन वोटिंग के दिन जातिवाद ही हावी नजर आता है। पिछले दो चुनावों से यहां भाजपा के महेंद्र नाथ पांडेय सांसद बन रहे हैं। लगातार उन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनने का भी सौभाग्य भी मिला यूपी-बिहार की सीमा पर बसेचंदौली मेंचुनाव के समय विकास के मुद्दे की बजाए जातिवाद और क्षेत्रवाद हावी रहता है।
Read more : पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में कार्रवाई,TMCसासंद के कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी..
चंदौली सीट पर जातिगत समीकरण
- चंदौली में सबसे ज्यादा यादवों की संख्या
- यादव करीब 2 लाख पचहत्तर हज़ार के आसपास
- दलित करीब 2 लाख 60 हज़ार के आसपास
- इसके बाद पिछड़ी जाति में मौर्या बाहुल्य हैं
- इनकी संख्या 1 लाख पचहत्तर हज़ार के करीब
- ब्राह्मण, राजपूत, मुस्लिम, राजभर भी तकरीबन 1 लाख से ज्यादा
Read more : Bhutan से भारत पहुंचे PM मोदी,विदा करने हवाई जहाज तक आए नामग्याल वांगचुक
सीधी फाइट बीजेपी और सपा में देखने को मिलेगी
कुल मिलाकर सीधी फाइट बीजेपी और सपा में देखने को मिलेगी, पिछले दोनों चुनाव जीतकर महेंद्र नाथ पांडेय तीसरी बार हैट्रिक लगाने मैदान में उतरे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी की कोशिश वोटरों को अपने साथ करने की होगी..