सीमा हैदर को लेकर हर रोज नई बातें सामने आ रही हैं, जहां एक ओर कानूनन उसके मुल्क वापस पाकिस्तान भेजने की बातें कही जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर सीमा हमेशा के लिए भारत में रह जाएं इसकी कवायद शुरू हो गई है। इस बीच, सीमा हैदर के वकील दया याचिका लेकर राष्ट्रपति भवन जा रहे हैं। जी हां, एडवोकेट एपी सिंह ने मीडिया के सामने खुद को सीमा का वकील बताया।
Seema Haider Case: पबजी खेलते-खेलते सचिन के प्यार में भारत आई पाकिस्तान की सीमा हैदर ने भारत की नागरिकता दिलाने की गुहार लगाई है। पाकिस्तानी सीमा हैदर का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं तो दूसरी तरफ रोजाना इस मामले में कुछ ना कुछ नया डेवलपमेंट दिखाई दे रहा है। बता दे कि पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता के लिए राष्ट्रपति से गुहार लगाई गई है। सीमा के वकील AP Singh ने राष्ट्रपति के सामने याचिका लगाई है। इस याचिका में सीमा के वकील ने कहा है, कि सीमा को भारतीय नागरिकता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमा हैदर ने सचिन से शादी की है। वह सचिन की पत्नी है। समय-समय पर जैसे विदेशी नागरिकों को नागरिकता मिलती रही है, वैसे ही सीमा को भी नागरिकता मिले।
Read more: आर्थिक तंगई में खोद दी 10 हजार मीटर की सुरंग, जानिए किस फिराक में है चाइना ?
पाकिस्तान में सीमा की हत्या का डर…
एपी सिंह ने कहा कि यहां सरकारी प्रयास हो रहे हैं कि उसे डिपोर्ट कर दिया जाए। वहां पाकिस्तान में उसकी हत्या हो सकती है। यूपी एटीएस कई घंटे की पूछताछ कर चुकी है। क्या बिना जांच किए सीमा को नागरिकता देना ठीक होगा? इस सवाल पर एपी सिंह ने कहा कि हमने ये कहा है कि जांच कराइए। आप एटीएस, एनआईए, रॉ, सीबीआई से कराइए। लाई डिटेक्टर, ब्रेन मैपिंग, पॉलिग्राफी टेस्ट कराइए। बच्चों पर लोग शक कर रहे हैं, डीएनए टेस्ट कराइए।
सीनियर वकील ने याचिका में मांगी नागरिकता…
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह की तरफ से राष्ट्रपति को याचिका भेजी गई है। याचिका में वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा है कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें भारत की नागरिकता दी गई है। चाहे वह बांग्लादेशी हों, पाकिस्तानी हों, या अन्य मुल्कों के हों। वरिष्ठ अधिवक्ता ने एक आरटीआई की जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि 5 सालों में 5,220 विदेशी नागरिकों को भारत में नागरिकता दी गई है। सीमा को भी नागरिकता मिलनी चाहिए।
राष्ट्रपति के पास 38 पेज की याचिका…
सीमा गुलाम हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 38 पेज की दया याचिका भेजी है। इसमें उसने बच्चों के साथ भारत में रहने की इजाजत मांगी है। सीमा के वकील एपी सिंह ने दया याचिका भेजी है। इसमें उसने अपना नाम सीमा मीणा पत्नी सचिन मीणा लिखा है। दया याचिका के साथ सचिन के साथ नेपाल में की शादी की तस्वीरें भी लगाई है।