Bangladesh violence: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) की इन दिनों क्या हालत है ये पूरी दुनिया बीते 1-2 सालों से देख रही है। पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई की वजह से जनता शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आयी है। मुल्क की हालत इतनी बुरी हो चुकी है कि, यहां रोटी खाने के भी लाले पड़े हैं। जनता आटा लेने के लिए एक-दूसरे को मारने पर उतारु हो जाती है। पिछले साल भी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से ऐसी कई तस्वीरें वायरल हुईं थी जिसमें देखा गया कि, आटे के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए है और एक-दूसरे को मारने पर उतारु हो गए।
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद क्या अब पाकिस्तान की बारी?
पिछले दिनों बांग्लादेश (Bangladesh) में हुए तख्तापलट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मजबूर होकर अपना देश छोड़ना पड़ा। इसी तरह के कुछ हालात अब पाकिस्तान में भी नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के रावलपिंडी में जमात-ए-इस्लामी के नेतृत्व में हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरकर शहबाज शरीफ को धमका रहे हैं कि,उनका हश्न शेख हसीना से भी बुरा होगा। बलूचिस्तान के हालात तो और भी ज्यादा बुरे हैं जिसको देखकर लोग यही कह रहे हैं कि, कहीं बांग्लादेश के बाद अब पाकिस्तान का तो नंबर नहीं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और बांग्लादेश को लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। जिसके बाद बांग्लादेश से पाकिस्तान की तुलना करने पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का गुस्सा फूट पड़ा है।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने तुलना करने पर दी सख्त चेतावनी
जनरल असीम मुनीर ने चेतावनी देते हुए कहा कि भले उनका देश नकदी संकट से जूझ रहा है लेकिन अगर उनके देश की तुलना बांग्लादेश से की जाएगी तो वे ये बर्दाश्त नहीं करेंगे और राष्ट्र की अंखड़ता की रक्षा के लिए देश सदैव तत्पर है। आपको बता दें कि, बांग्लादेश मे तख्तापलट के बाद सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान में ऐसी हिंसा की आशंका जता रहे हैं। बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर छात्रों द्वारा किए गए आंदोलन के बाद यहां शेख हसीना सरकार का तख्तापलट कर दिया गया और यहां मोहम्मद युनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है।
Read more: Delhi Police को मिली बड़ी सफलता, ISIS आतंकवादी रिजवान अली गिरफ्तार NIA ने 3 लाख का रखा था इनाम
सेना प्रमुख जनरल मुनीर का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा, अगर कोई पाकिस्तान में अराजकता पैदा करने की कोशिश करता है, तो अल्लाह की कसम, हम उसके सामने खड़े होंगे….दुनिया की कोई भी ताकत पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचा सकती क्योंकि ये देश लंबे समय तक चलने के लिए बना है। जनरल मुनीर ने ये भी कहा कि, सोशल मीडिया देश में अराजकता और संशय का वातावरण फैला रहा है.इस्लामी शरिया और संविधान के सिद्धांतों की वकालत करते हुए पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा, धर्म में कोई जबरदस्ती नहीं है लेकिन अपराधियों को नहीं छोड़ा जाएगा।
Read more: Kannauj Accident: कन्नौज में बड़ा सड़क हादसा; चार लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल