Pawan Singh News: लोकसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे वक्त बेहद करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे ही देश में सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इस बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने का लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर कहा,’मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा, आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है।
Read more : Floor Test में पास हुई नायब सरकार,विधानसभा में हासिल किया विश्वासमत
पवन सिंह ने चुनाव लड़ने का लेकर किया बड़ा ऐलान
दरअसल लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी , जिसमें पार्टी ने 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जिसमें भाजपा की ओर जारी पहली लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम भी सामने आए हैं जिसमें पार्टी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह को चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया , जिसके तुरंत बाद पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। वहीं अब इस चुनाव को लेकर पवन सिंह ने बड़ा ऐलान किया है ।
Read more : राजकोट टेस्ट की मुश्किल रात का किया खुलासा, क्यों फूट-फूटकर रो रहे थे अश्विन…
“जो भी होगा, अच्छा होगा”
बता दें कि आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद पवन सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) से मुलाकात भी की थी, मीटिंग के बाद उन्होंने कहा था कि-” जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसे समय आने के बाद आपको बता दिया जाएगा, तब यह पूछने पर कि क्या वह किसी और सीट से लड़ेंगे, पवन सिंह ने कहा था कि जो भी होगा, अच्छा होगा।”
Read more : लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की सबसे महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आज,क्या होने वाला है?
“मैं बीजेपी परिवार का एक सिपाही हूं”
वहीं भोजपुरी अभिनेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान भी टिकट मिलने को लेकर खुशी जाहिर की थी, उन्होंने कहा था,- “लिस्ट में मेरा नाम है, इस बात की मुझे बहुत खुशी है, मुझे आसनसोल की जनता पर पूरा भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मिलेगा, मेरे पापा बंगाल में ही नौकरी करते थे, वहां से पैसा भेजते थे, तब परिवार चलता था, मेरे शरीर में बंगाल का नमक है, मुझे पूरा भरोसा है कि जीत जरूर मिलेगी, मैं बीजेपी परिवार का एक सिपाही हूं।”