उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इन दिनों घरेलू मामले की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। वही राजा भैया की तलाक अर्जी पर उनकी पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में जवाब दाखिल किया।
UP NEWS: यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की तलाक अर्जी पर उनकी पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में जवाब दाखिल किया। मगर जज के अवकाश पर होने की वजह से सुनवाई 17 अक्तूबर तक टल गई है। हालांकि अपने जवाब में भानवी सिंह ने किए कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उन्होंने राजा भैया पर अवैध संबंध से लेकर धमकाने के लिए फायरिंग तक का आरोप लगाया है। आपको बता दे कि शादी के 28 साल के बाद दोनों पति-पत्नी एक दूसरे से अलग होने की कगार पर हैं। भानवी ने जवाब में कहा कि राजा भैया के अवैध संबंध का प्रकरण और टॉर्चर का विरोध करने की वजह से मारपीट, धमकी दी गई और फिर तलाक केस फाइल कर दिया गया।
भानवी के निशाने पर अक्षय प्रताप भी…
राजा भैया ने लंबी हिंसक और घरेलू लड़ाई-झगड़े के बाद पिछले साल भानवी से अपने वैवाहिक रिश्ता तोड़ने का मुकदमा दायर किया था। राजा भैया की तलाक की अर्जी पर कोर्ट ने नोटिस भेजकर भानवी से जवाब मांगा। राजा भैया के विधान पार्षद भाई अक्षय प्रताप भी भानवी के निशाने पर हैं। अपने जवाबी हलफनामे में भानवी सिंह ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
Read more: बंगाल जिलों को तोड़कर जिले बनाएगी बीजेपी…
मार-पीट में लगी चोटों की तस्वीरें भी की दाखिल…
भानवी सिंह ने कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में 23 अप्रैल 2015 को उनके साथ की गई मारपीट की घटना का जिक्र किया। जवाब में कहा गया कि उन्हें बुरी तरह मारा गया और हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। अपने जवाब में उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट्स और उस समय की तस्वीरें लगाई हैं।
राजा भैया ने दी जान से मारने की धमकी: भानवी
भानवी सिंह का आरोप है कि राजा भैया ने कई बार उनके साथ मारपीट और जान से मार डालने की धमकी दी है। अब तलाक का मुकदमा दायर कर मानसिक तौर पर तनाव देना चाहते हैं।
बच्चों की पढ़ाई और देखरेख का जिम्मा उठा रहीं भानवी सिंह…
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने कोर्ट में जवाब दाखिल कर दावा किया कि वो अपने बच्चों की पढ़ाई और देखरेख का जिम्मा भी उठा रही हैं। इसी के साथ रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी ने राजा भैया के अवैध प्रेम संबंधों के सबूत भी साकेत कोर्ट में दाखिल किए हैं। मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी।