आज के समय में हम सभी Wi-Fi का प्रयोग करते है क्योकि यह हमारी रोजाना दिनचर्या हिस्सा हो गया है। हम अपने घर, ऑफिस यहाँ तक के दुकानों पर भी Wi-Fi का यूज़ करते हैं उसी के साथ ही कभी न कभी वाई-फाई से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। आज हम इसी पर बात करेंगे की अगर ऐसी समस्याए आ रही है तो किन चीज़ो को सही करे जिससे Wi-Fi की स्पीड सही रहे। अक्सर ऐसा होता है कि हमारा फोन वाई-फाई से कनेक्ट नहीं हो पाता। ऐसा जरूरी नहीं कि समस्या हमेशा फोन में ही आ रही हो, कई बार राउटर में भी खराबी हो सकती है। इसलिए, बिना जांच-पड़ताल के समस्या का सटीक कारण जानना मुश्किल होता है।
दूसरे डिवाइस से Wi-Fi कनेक्टिविटी चेक करें
आपका भी फ़ोन Wi-Fi से कनेक्ट नहीं हो पा रहा है, तो समस्या आपके फ़ोन में है या राउटर में। इसके लिए, किसी अन्य Wi-Fi डिवाइस, जैसे कि लैपटॉप या टैबलेट, को उसी Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट करके देखें।अगर दूसरा डिवाइस बिना किसी दिक्क्त के कनेक्ट हो जाता है, तो समस्या आपके फ़ोन में है। लेकिन अगर दूसरा डिवाइस भी कनेक्ट नहीं हो पाता, तो समस्या आपके राउटर में है।
ऑन और ऑफ़ एयरप्लेन मोड करें
कई बार हमारे फ़ोन में नेटवर्क सेटिंग्स से जुड़ी कुछ दिक्क़ते आ जाती है, जिसके कारण भी Wi-Fi कनेक्ट नहीं हो पाता। ऐसे में, एयरप्लेन मोड को ऑन और ऑफ़ करने से यह समस्या दूर हो सकती है।अपने फ़ोन की स्क्रीन को ऊपर से नीचे की ओर स्लाइड करें और एयरप्लेन मोड के आइकॉन पर टैप करें।कुछ सेकंड रुके और फिर से एयरप्लेन मोड को ऑफ़ कर दें।अब फिर से वाई-फाई से कनेक्ट करने की कोशिश करें।
रीबूट करें
एयरप्लेन मोड से अगर समस्या ठीक नहीं हो रही है , तो अपने फ़ोन को रीबूट करके देखें। फ़ोन को रीबूट करने से उसकी टेम्पररी सेटिंग्स और फाइल्स रीसेट हो जाती हैं जिससे छोटी-मोटी गड़बड़ियाँ दूर हो जाती हैं।
रीस्टार्ट करें
आपके फ़ोन में समस्या हो सकती है, वैसे ही आपका राउटर भी सही से काम नहीं कर रहा होगा। इसलिए, राउटर को भी एक बार रीस्टार्ट करके देखें। ज़्यादातर राउटर्स को रीस्टार्ट करने के लिए उनके पीछे एक पावर बटन दिया होता है। अगर आपको पावर बटन न मिले, तो कुछ सेकंड के लिए राउटर का प्लग निकालकर फिर से लगा दें।
Read More: JEE Main 2025 Form: JEE एप्लीकेशन फॉर्म में हुआ बदलाव, छात्रों को मिलेगी नई सुविधा
नेटवर्क रीसेट करें
फ़ोन के गलत नेटवर्क सेटिंग्स के कारण भी फ़ोन वाई-फाई से कनेक्ट नहीं हो पाता। ऐसे में, आप अपने फ़ोन की नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट कर सकते हैं।