Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए अपनी इस यात्रा को लेकर खुलकर बातचीत की और बताया कि,हिंदू स्वाभिमान यात्रा के जरिए वह देश में हिंदू समुदाय को क्या संदेश देना चाहते हैं गिरिराज सिंह ने हिंदुओं को एकजुट करने की बात करते हुए कहा कि,मैं हिंदू बनकर चुनाव लड़ना चाहता हूं हमारे पूर्वजों से अगर गलती नहीं हुई होती तो आज मैं हिंदू होता।
हमारे पूर्वजों ने गलती नहीं की होती-गिरिराज सिंह
मुजफ्फरपुर में गिरिराज फैंस क्लब की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित गिरिराज सिंह ने कहा,अगर हमारे पूर्वजों ने गलती नहीं की होती तो आज मैं भी हिंदू होता हम जातियों और गोत्रों में बंटे हुए हैं।उन्होंने कहा कि,ना मैं महामंडलेश्वर हूं, ना मैं जूना अखाड़ा हूं मेरे देश का बंटवारा 1947 में किया गया हमारे पूर्वजों ने बड़ी गलती की अगर पूर्वजों ने गलती नहीं की होती तो मैं ना पंडित नेहरू का नाम लेता, ना ही गांधी का नाम लेता।
“सत्ता के लिए देश के टुकड़े किए”
गिरिराज सिंह ने कहा,मेरे पूर्वजों से भूल हो गई उन्होंने सत्ता के लिए देश के टुकड़े किए मुसलमानों के लिए पाकिस्तान बनाया और हिंदुओं के लिए हिंदुस्तान बनाया अगर सारे मुसलमान पाकिस्तान चले गए होते तो आज हम लोगों की बेटियां लव जिहाद में नहीं फंसती, हमारे दुर्गा मंदिरों के बाहर हंगामा नहीं होता रामनवमी पर कोई उनके ऊपर पत्थर नहीं फेंकता और कोई हनुमान जयंती के अवसर पर पत्थर नहीं चलाता।
Read More:Pakistan बना विश्व में सबसे अधिक मौत की सजा देने वाला देश,रिपोर्ट से हुआ खुलासा
हिंदुओं को एकजुट होने की खास अपील
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदु समुदाय को एक खास संदेश देते हुए कहा,आज हमको आजाद हुए 77 साल हो गए हैं लेकिन देश के किसी कोने में मुजफ्फरपुर के किसी गांव में ताजिया निकलता हो तो हमने कभी पत्थर नहीं फेंका,मैं यही पूछना चाहता हूं कि हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होता है और हम जीत जाते हैं जीत की खुशी में पटाखा छोड़ते हैं तो मुजफ्फरपुर के गुदड़ी चौक में पत्थर क्यों मारा जाता है?
Read More:Jammu Kashmir में सरकार बनाने के लिए Omar Abdullah तैयार, कांग्रेस के समर्थन पत्र का इंतजार
किशनगंज से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
आगामी चुनाव में केंद्रीय मंत्री ने बिहार के किशनगंज से चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा,भले मेरी जमानत जब्त हो जाए लेकिन मैं हिंदू बन कर चुनाव लड़ूं मैं प्रार्थना करूंगा।प्रार्थना करने के लिए मैंने आरती की शुरुआत की थी हम जातियों और गोत्रों में बंटे हुए हैं आज मैं हिंदुओं को खोजने निकलता हूं तो हिंदू, जाति और गोत्रों में बंटे हुए मिलते हैं मैं उन्हीं हिंदुओं को जोड़ना चाहता हूं उन्हीं हिंदुओं को जोड़ना, भारत के मानचित्र को जोड़ने जैसा है मैं किसी सम्प्रदाय के खिलाफ नहीं हूं।