Loksabha Election 2024:देश में लोकसभा चुनाव की लड़ाई राजनीतिक दलों के बीच अब काफी दिलचस्प होती जा रही है.चुनावी शोर में सभी दलों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के दावे और वादे किए जा रहे हैं.इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
Read More:लवली सिंह का स्वागत करेगी BJP?इस्तीफे के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया ये जवाब…
“कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी को खत्म करने तक की बात कह डाली.उन्होंने कहा कि,आजादी के समय महात्मा गांधी ने कहा था कि,कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए.अब जनता ने तय किया है कि,महात्मा गांधी ने जो कहा था उसे अब पूरा किया जाए.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया.उन्होंने कहा,मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या हमारी सरकार ने एक भी चुनी प्रदेश की सरकार को गिराया है? एक भी ऐसी सरकार बताए.ये लोग लगातार कह रहे हैं कि,हम लोग लोकतंत्र का गला घोंट कर रहे हैं.इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि,यूपीए की 10 साल की सरकार में भ्रष्टाचार का ओलंपिक खेल खेला गया और जो सबसे बड़ी आयोजक निकली वो कांग्रेस पार्टी थी।
Read More:पूर्व PM के सांसद पोते पर यौन शोषण का आरोप,NDA में शामिल JDS सांसद देश छोड़कर फरार
“ये हमारी सरकार का संकल्प है”
रक्षा मंत्री ने कहा,2014 में हम केवल 600 करोड़ रुपये की रक्षा वस्तुओं का निर्यात करते थे लेकिन इस बार हम 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रक्षा वस्तुओं का निर्यात करने में सफल रहे हैं.ये हमारी पहली बड़ी उपलब्धि है,मैं आपको बता दूं कि जल्द ही आप सभी को पता चल जाएगा कि हमारा ये आंकड़ा और आगे बढ़ने वाला है क्योंकि हमारा मतलब रक्षा वस्तुओं से है, मिसाइल हो, रक्षा हथियार हों या अन्य हथियार, टैंक हों,भारत में बनने चाहिए और भारतीयों के हाथ से बनना चाहिए ये हमारी सरकार का संकल्प है।